ETV Bharat / state

Haryana Panchayat Election: पानीपत में 1238 सीटों पर सर्वसम्मति से चुने गए पंच - हरियाणा पंचायत चुनाव नामांकन

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, बारी है तो बस मतदान की. लेकिन इस बार पानीपत में 2190 सीटों में से करीब 1238 सीटों पर सर्वसम्मति से पंच चुने गए हैं.

Haryana Panchayat Election
Haryana Panchayat Election
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 12:55 PM IST

पानीपत: हरियाणा में पंचायती राज चुनाव (Haryana Panchayat Election) का आगाज हो चुका है. पानीपत जिले के 178 गांव की राजनीति में चौधर के लिए सरपंच पद के लिए कड़ी टक्कर होगी. लेकिन पंच निर्विरोध और सर्वसम्मति से ही चुने जा रहे हैं. पंच पद के लिए कई जगह मुकाबला ना के बराबर है.

अधिकतर पंच पद के प्रत्याशी नामांकन भरने के बाद से ही पंच बन चुके (Haryana Panchayat Election Nomination) हैं, क्योंकि इनको निर्विरोध चुना जा चुका है. इनके विपक्ष में किसी दूसरे ने नामांकन तक नहीं भरा है. पानीपत जिले में 178 ग्राम पंचायतों में पंचों की 2,190 सीटों में से करीब 1,238 सीटों से अधिक पर पंच बन चुके (Panchayati Raj Elections in Haryana) हैं, जबकि सरपंच पद के लिए हर गांव से दो से ज्यादा प्रत्याशी इस जंग में हिस्सा ले रहे हैं.

Haryana Panchayat Election
पंच पद के प्रत्याशी का नामांकन

ऐसे करीब 15 से 17 गांव ही हैं जिनमें सरपंच के चुनाव में सिर्फ दो दावेदार ही मैदान में उतरे हैं और उन गांवों में मुकाबला कड़ा होने वाला है. पानीपत के सभी गांव को मिलाकर सरपंच पद के 822 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. आंकड़ों के अनुसार हर गांव की सीट से चार से पांच दावेदार ही चुनावी मैदान में आए हैं.

Haryana Panchayat Election
निर्विरोध चुने जा रहे हैं पंच और सर्वसम्मति

सर्वसम्मति से पंच जिले के लगभग सभी गांव में चुने गए हैं. बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, यमुनानगर और पानीपत में पंचायती राज चुनाव होंगे. जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्य के 30 अक्टूबर और सरपंच-पंच पद के लिए दो नवंबर को मतदान होगा. सरपंच-पंच के नतीजे मतदान के दिन ही आ जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव परिणाम दोनों चरण पूरा होने पर एक साथ घोषित होगा.

Haryana Panchayat Election
हरियाणा में पंचायती राज चुनाव

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की सबसे पावरफुल स्टीरिंग कमेटी में भूपेंन्द्र हुड्डा को नहीं मिली जगह

पानीपत: हरियाणा में पंचायती राज चुनाव (Haryana Panchayat Election) का आगाज हो चुका है. पानीपत जिले के 178 गांव की राजनीति में चौधर के लिए सरपंच पद के लिए कड़ी टक्कर होगी. लेकिन पंच निर्विरोध और सर्वसम्मति से ही चुने जा रहे हैं. पंच पद के लिए कई जगह मुकाबला ना के बराबर है.

अधिकतर पंच पद के प्रत्याशी नामांकन भरने के बाद से ही पंच बन चुके (Haryana Panchayat Election Nomination) हैं, क्योंकि इनको निर्विरोध चुना जा चुका है. इनके विपक्ष में किसी दूसरे ने नामांकन तक नहीं भरा है. पानीपत जिले में 178 ग्राम पंचायतों में पंचों की 2,190 सीटों में से करीब 1,238 सीटों से अधिक पर पंच बन चुके (Panchayati Raj Elections in Haryana) हैं, जबकि सरपंच पद के लिए हर गांव से दो से ज्यादा प्रत्याशी इस जंग में हिस्सा ले रहे हैं.

Haryana Panchayat Election
पंच पद के प्रत्याशी का नामांकन

ऐसे करीब 15 से 17 गांव ही हैं जिनमें सरपंच के चुनाव में सिर्फ दो दावेदार ही मैदान में उतरे हैं और उन गांवों में मुकाबला कड़ा होने वाला है. पानीपत के सभी गांव को मिलाकर सरपंच पद के 822 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. आंकड़ों के अनुसार हर गांव की सीट से चार से पांच दावेदार ही चुनावी मैदान में आए हैं.

Haryana Panchayat Election
निर्विरोध चुने जा रहे हैं पंच और सर्वसम्मति

सर्वसम्मति से पंच जिले के लगभग सभी गांव में चुने गए हैं. बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, यमुनानगर और पानीपत में पंचायती राज चुनाव होंगे. जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्य के 30 अक्टूबर और सरपंच-पंच पद के लिए दो नवंबर को मतदान होगा. सरपंच-पंच के नतीजे मतदान के दिन ही आ जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव परिणाम दोनों चरण पूरा होने पर एक साथ घोषित होगा.

Haryana Panchayat Election
हरियाणा में पंचायती राज चुनाव

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की सबसे पावरफुल स्टीरिंग कमेटी में भूपेंन्द्र हुड्डा को नहीं मिली जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.