पानीपतः कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ आगामी विधानसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान जब कृषि मंत्री से विपक्षी दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी आशा नहीं छोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो पसीना बहाएगा और मेहनत करेगा उसी को टिकट मिलेगी.
विधायकों की टिकट पर धनखड़ ने कहा कि टिकट मिलना तो संभावनाओं का खेल है लेकिन मेरिट के आधार पर पार्टी टिकट का बंटवारा करेगी. वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में कई विधायकों के टिकट कटने पर ओपी धनखड़ ने कहा कि ये तो हमेशा चलता ही रहता है कोई नई बात नहीं है जो निर्णय लिया जाएगा वो परफॉरमेंस के आधार पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी है उन्हें कोई डर नहीं है.
'SYL पर हुई राजनीति'
वहीं एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर राजनीति ज्यादा हुई है इसलिए संकट बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका रास्ता केवल सुप्रीम कोर्ट से ही निकलेगा क्योंकि दोनों प्रदेशों में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण ये मामला अधर में लटका है.