पानीपत: पानीपत के किशनपुरा में युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक किशनपुरा के रहने वाले 24 वर्षीय पुनीत पुत्र श्याम बिहारी ने नेट बैंकिंग चालू कराने को लेकर गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर दिया. उस नंबर पर फोन किया तो युवक द्वारा डायल किए गए नंबर पर कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और खाते से संबंधित डिटेल अकाउंट नंबर और यूजर आईडी पूछी.
सब कुछ बता देने के बाद युवक के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए और कुल मिलाकर दो लाख से अधिक रुपए खाते से उड़ा लिए गए. हालांकि युवक का कहना था कि उसने बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर ही फोन किया था.
वही बैंक मैनेजर सतवीर सिंह का कहना है कि नेट बैंकिंग लेने पर सभी ग्राहकों को साफ तौर पर बताया जाता है कि वह अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. मैनेजर ने बताया कि बैंक अधिकारी द्वारा कभी भी उपभोक्ता की बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगी जाती.
उन्होंने बताया कि बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर किसी किस्म के फ्रॉड की गुंजाइश नहीं है. फिलहाल उन्होंने खाते को फ्रीज कर उच्च अधिकारियों को सारे मामले की शिकायत दी है. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वक्त ने बताया कि इस तरह के साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.