पानीपत: जिला पानीपत बस अड्डे के नजदीक ऑटो पकड़ कर सोनीपत के दो युवक अजय कुमार और मनी झा सागर ढाबे की ओर रवाना हुआ. उनके दोस्त सागर ढाबे पर वैष्णो देवी जाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. रास्ते में कोहरे की वजह से ऑटो चालक को डिवाइडर नजर नहीं आया. ऑटो डिवाइडर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी वजह से मनी झा को गंभीर चोटें आई हैं.
एक युवक की मौके पर हुई मौत
वहीं डिवाइडर पर ऑटो के चढ़ते ही अजय कुमार ऑटो से बाहर कूद गया और सड़क पर गिर गया. गिरते ही उसका सिर सड़क से टकरा गया. मौके पर उसकी मौत हो गई. जबकि दो अन्य दोस्त ऑटो के पीछे बाइक पर सवार होकर सागर ढाबे की ओर जा रहे थे. एक्सीडेंट होने पर वो दुर्घटना स्थल पर रुके देखा तो उनके दोस्त ही दुर्घटना के शिकार हुए हैं.
ये पढ़ें- इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी
बाइक सवार दोस्तों ने सागर ढाबे पर इंतजार कर रहे दोस्तों को दुर्घटना की सूचना दी. घायल और मृतक को पानीपत के एंबुलेंस बुलाकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया. ऑटो चालक का कहना है कि बाबरपुर के पास एक कार ने उसके ऑटो को ओवरटेक किया तो उसने कार को साइड देने के लिए ऑटो को सड़क के किनारे की तरफ मोड़ लिया. धुंध की वजह से उसे सड़क पर डिवाइडर नजर नहीं आया. ऑटो डिवाइडर पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गया और पलट गया.
ये पढ़ें- कैथल बाजारों में वाहनों के चालान से नाराज दुकानदार, पुलिस पर लगाया तंग करने का आरोप