पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में बबैल रोड स्थित वार्ड 6 के रामनगर की एक हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में मशीन पर काम कर रहा फैक्ट्री मालिक जिंदा जल गया. हादसे की सूचना कंट्रोल रुम नंबर डायल 112 पर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर बाद मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची. मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
घटना पानीपत के रामनगर में जयंत हैंडलूम के नाम से एक फैक्ट्री खुले में चल रही थी. फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में धागा पड़ा हुआ था. वही अचानक से ही धागे में आग लग गई. फैक्ट्री फैक्ट्री मालिक देवी सिंह अंदर की तरफ था जिसे आग का पता नहीं चला. धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई कि वह बाहर नहीं निकल पाया. ना ही कोई भी व्यक्ति अंदर जा पाया. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचित किया गया.
फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं जब तक आग पर काबू पाया तब तक फैक्ट्री मालिक देवी सिंह की आग में जलने के कारण मौत हो चुकी थी. मृतक के 3 लड़के व एक लड़की है मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाला था. पिछले 25 साल से पानीपत में रह रहा रहा है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP