पानीपत : अर्जुन नगर में रहने वाले दिलबाग को उसी के दोस्त के साथ बैठकर शराब पीना महंगा पड़ गया और इसकी कीमत दिलबाग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला देर रात का है जब मृतक अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था लेकीन किसी बात के चलते जगदीश ने दिलबाग पर रोटी बनाने वाले तवे ले हमला कर दिया और दिलबाग गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी जगदीश वहां से तुरंत फरार हो गया. घायल अवस्था में दिलबाग को पानीपत के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर दिलबाग की मौत हो गई. जिस समय दोनों के बीच में झगड़ा हुआ उस समय मृतक दिलबाग घर पर अकेला था और उसका परिवार शादी में गया हुआ था. घायल अवस्था में कुछ दूर भागने के बाद दिलबाग ने अपनी पत्नी को सूचना दी और उस पर किए गए हमले के बारे में बताया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलबाग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![haryana, haryananews,murdernews,crimenews, हरियाणा, हरियाणाखबर,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2426460_558_3d2ac079-b421-43d8-a82a-082eeb11f832.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)