पानीपत: गोहाना रोड पर एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. जिसके कारण उसमें बैठे बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को पानीपत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान लल्लन के रुप में हुई है.
कैसे हुआ हादसा?
गोहाना रोड फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय ऑटो का अगले पहिए का एक्सल टूट गया. जिससे ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने के कारण उसमें सवार लल्लन की मौत हो गई, जबकी अन्य दो घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: हिसार में नाइट ड्यूटी में तैनात होमगार्ड ने की खुदकुशी, मानसिक तनाव में था मृतक
मामले के बारे में बताते हुए मृतक के पड़ोसी दीपू ने कहा कि लल्लन फैक्ट्री से छुट्टी लेकर पैसे निकालने के लिए एटीएम गया था. एटीएम से पैसे निकालकर वह एक ऑटो पर बैठकर वापस आ रहा था. तभी गोहाना रोड फ्लाइओवर से नीचे उतरते समय ऑटो का एक्सल टूट गया. जिसके कारण ऑटो पलट गया.
दीपू ने बताया कि मृतक लल्लन ड्राइवर के बगल में बैठा था. जिसके कारण वह ऑटो के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. दीपू ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर वह लल्लन के शव को बिहार लेकर जाएगा.
वहीं पुलिस जांच अधिकारी ओमदत्त ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर ऑटो चालक पर लापरवाही से ऑटो चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया ऑटो चालकर मौके से फरार हो गया है. जल्द ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.