पानीपत: नंगला गांव में सवारियों से भरे एक ऑटो को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोगों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.
चारों घायलों का इलाज पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. जबकि गुलजार नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद उसको पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की रहस्यमई मौत, गली-सड़ी हालत में मिला शव
चारों लोगों का उपचार पानीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.