पानीपत: जिले के इसराना खंड के अहर गांव से विदेशी नंबर के जरिए डॉक्टर से एक करोड़ रूपए की रंगदारी (ransom demanded from doctor in panipat) मांगी गई है. बदमाशों ने इसके लिए डॉक्टर को 9 सितंबर तक का समय दिया है. विदेशी नंबर से कॉल करने वाले बदमाश ने डॉक्टर को धमकी दी है कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो डॉक्टर के साथ उनके बच्चों को किडनैप कर लिया जाएगा. डॉक्टर ने पहले तो इस धमकी को मजाक के रूप में लिया.
जब बार-बार फोन पैसों को लेकर उनके पास आने लगे तो उन्होंने वह नंबर ब्लॉक कर दिया. सिलसिला यहीं नहीं रुका. अज्ञात कॉलर ने इसके बाद उन्हें धमकी भरे मैसेज भी करने लगा. अज्ञात कॉलर ने करीब 36 बार कॉल कर फिरौती मांगी (ransom demand in panipat) है. डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. सतपाल सिंह ने बताया कि वह सोनीपत के गोहाना तहसील के अंतर्गत जुवाहरा गांव का रहने वाला है. वह पिछले करीब 20 सालों से पानीपत अहर गांव में शांति अस्पताल चला रहा है. 20 अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एक विदेशी नंबर से कॉल आने के साथ ही मैसेज आया. कॉल करने वाले ने डॉक्टर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी (Threatened call from foreign number in Panipat) दी है.
बदमाशों ने की 36 बार कॉल: कॉल करने वाले ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपए की मांग भी की है. डॉक्टर का कहना है कि इस नंबर से लगातार 36 बार कॉल उन्हें आई हैं. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि तंग आकर उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया. लेकिन नंबर ब्लॉक करने का बाद भी उनके पास 6 अलग-अलग भारतीय नंबरों से कॉल (Threatened call in Ahar village Panipat) आई. इन नंबरों पर भी बदमाशों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी. बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि 1 करोड़ रुपए 9 सितंबर 2022 तक चाहिए. अगर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठेंगे. बदमाशों ने कहा कि वह उसके परिवार के बारे में अच्छी तरह से जानता है. उसे पता है कि उसके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं. अगर रुपए नहीं मिले तो वह सभी को जान से मार देगा.