ETV Bharat / state

Nirankari Sant Samagam 2023 : निरंकारी संत समागम के दूसरे दिन करीब 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे, सद्गुरू माता सुदीक्षा ने दिया 'सेवा' का संदेश - निरंकारी संत समागम 2023 में श्रद्धालुओं का मेला

Nirankari Sant Samagam 2023 : पानीपत में चल रहे निरंकारी संत समागम 2023 में श्रद्धालुओं का मेला उमड़ रहा है. समागम के दूसरे दिन भी करीब 6 लाख श्रद्धालु समालखा पहुंचे. इस दौरान सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज ने लोगों को समर्पित भाव से सेवा करने का संदेश दिया.

Nirankari Sant Samagam 2023 Samalkha Haryana 76th annual samagam Panipat samalkha satguru mata sudiksha Haryana News
सद्गुरू माता सुदीक्षा ने दिया 'सेवा' का संदेश
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2023, 11:01 PM IST

सद्गुरू माता सुदीक्षा का संदेश

पानीपत : निरंकारी संत समागम 2023 के दूसरे दिन करीब 6 लाख श्रद्धालु पानीपत पहुंचे. पंडाल में हर तरफ भीड़ ही भीड़ नज़र आ रही है. सत्संग पंडाल में तो भीड़ थी ही, साथ ही में प्रदर्शनी, लंगर, स्टॉल्स पर, कैंटीन में, चिकित्सा शिविरों समेत सभी जगह भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे.

सेवा दल के सदस्यों ने की सेवा : निरंकारी संत समागम के दूसरे दिन सेवा दल के जवानों ने प्रार्थना की, पीटी परेड की, शारीरिक करतब दिखाए और सेवा का संदेश दिया. सेवादल ने करीब 650 एकड़ में फैले समागम स्थल में जगह-जगह जाकर सेवा की. इसके बाद सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रवचन देना शुरू किया.

सद्गुरू माता सुदीक्षा का संदेश : माता सुदीक्षा ने प्रवचन के जरिए अहंकार को दूर कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का लोगों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समर्पित भाव से की जाने वाली सेवा ही स्वीकार होती है. अगर हम सच्चे भाव से सेवा के लिए जाते हैं तो वो सेवा महान सेवा कहलाती है. अगर जीवन में कभी भी कहीं पर सेवा करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. हमें उस सेवा को सिर्फ औपचारिकता ना समझते हुए पूरी लगन और श्रद्धा से करना चाहिए. जब हम सेवा को सेवा के भाव से करेंगे तो फिर उस जगह का महत्व बाकी नहीं रहता, सिर्फ सेवा का महत्व रहता है. अगर हम ऐसी सेवा करने का भाव मन में ले आए तो निश्चित तौर पर ऐसी सेवा से मानव कल्याण अवश्य होगा.

ये भी पढ़ें : Nirankari Sant Samagam Panipat 2023 : निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से भी बुलाई गई फोर्स

रोजाना 400 क्विंटल से ज्यादा बन रहा खाना : समागम में बनाए गए चारों ग्राउंड में अलग-अलग लंगर के इंतज़ाम किए गए हैं. इन लंगरों में रोजाना करीब 400 क्विंटल से ज्यादा खाना बनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जा रहे इस खाने को बनाने के लिए ख़ास बर्तनों का इस्तेमाल भी किया जाता है. सबसे पहले बात करें कड़ाही की तो लंगर के लिए बड़ी कड़ाहियों का इस्तेमाल हो रहा है. एक कड़ाही में करीब 5 क्विंटल दाल, दूसरी कड़ाही में चावल बनाए जाते हैं.

खाने का मेन्यू : लंगर में श्रद्धालुओं के लिए सुबह के खाने की बात करें तो उन्हें मिक्स सब्जी, रोटी और चावल दिए जा रहे हैं. वहीं रात की बात करें तो मिक्स दाल के साथ चावल और रोटी परोसी जा रही है. इसके साथ श्रद्धालुओं को साथ में सलाद, अचार और चटनी भी दी जाती है.

सामाजिक कार्यों का संदेश : समागम स्थल पर एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है. प्रदर्शनी में रक्तदान शिविर, पौधारोपण, सफाई अभियान के साथ महिला सशक्तिकरण के काम को प्रदर्शित भी किया गया है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने निरंकारी मिशन के संदेश और शिक्षाओं पर आधारित कई कार्यक्रमों की इस दौरान प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें : Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

24 घंटे बिजली सप्लाई : निरंकारी संत समागम में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए समागम होने तक 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. बिजली की समस्या के हालात ना बने, इसके लिए बिजली कर्मचारियों की रात-दिन ड्यूटी लगाई गई है.

भीड़ होने के बावजूद नो ट्रैफिक जाम : समागम के दूसरे दिन रविवार होने के चलते जीटी रोड पर गाड़ियां बड़ी तादाद में देखने को मिली. लेकिन निरंकारी मिशन के साथ पुलिस प्रशासन के बेहतर इंतज़ामों के चलते लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

सद्गुरू माता सुदीक्षा का संदेश

पानीपत : निरंकारी संत समागम 2023 के दूसरे दिन करीब 6 लाख श्रद्धालु पानीपत पहुंचे. पंडाल में हर तरफ भीड़ ही भीड़ नज़र आ रही है. सत्संग पंडाल में तो भीड़ थी ही, साथ ही में प्रदर्शनी, लंगर, स्टॉल्स पर, कैंटीन में, चिकित्सा शिविरों समेत सभी जगह भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे.

सेवा दल के सदस्यों ने की सेवा : निरंकारी संत समागम के दूसरे दिन सेवा दल के जवानों ने प्रार्थना की, पीटी परेड की, शारीरिक करतब दिखाए और सेवा का संदेश दिया. सेवादल ने करीब 650 एकड़ में फैले समागम स्थल में जगह-जगह जाकर सेवा की. इसके बाद सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रवचन देना शुरू किया.

सद्गुरू माता सुदीक्षा का संदेश : माता सुदीक्षा ने प्रवचन के जरिए अहंकार को दूर कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का लोगों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समर्पित भाव से की जाने वाली सेवा ही स्वीकार होती है. अगर हम सच्चे भाव से सेवा के लिए जाते हैं तो वो सेवा महान सेवा कहलाती है. अगर जीवन में कभी भी कहीं पर सेवा करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. हमें उस सेवा को सिर्फ औपचारिकता ना समझते हुए पूरी लगन और श्रद्धा से करना चाहिए. जब हम सेवा को सेवा के भाव से करेंगे तो फिर उस जगह का महत्व बाकी नहीं रहता, सिर्फ सेवा का महत्व रहता है. अगर हम ऐसी सेवा करने का भाव मन में ले आए तो निश्चित तौर पर ऐसी सेवा से मानव कल्याण अवश्य होगा.

ये भी पढ़ें : Nirankari Sant Samagam Panipat 2023 : निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से भी बुलाई गई फोर्स

रोजाना 400 क्विंटल से ज्यादा बन रहा खाना : समागम में बनाए गए चारों ग्राउंड में अलग-अलग लंगर के इंतज़ाम किए गए हैं. इन लंगरों में रोजाना करीब 400 क्विंटल से ज्यादा खाना बनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जा रहे इस खाने को बनाने के लिए ख़ास बर्तनों का इस्तेमाल भी किया जाता है. सबसे पहले बात करें कड़ाही की तो लंगर के लिए बड़ी कड़ाहियों का इस्तेमाल हो रहा है. एक कड़ाही में करीब 5 क्विंटल दाल, दूसरी कड़ाही में चावल बनाए जाते हैं.

खाने का मेन्यू : लंगर में श्रद्धालुओं के लिए सुबह के खाने की बात करें तो उन्हें मिक्स सब्जी, रोटी और चावल दिए जा रहे हैं. वहीं रात की बात करें तो मिक्स दाल के साथ चावल और रोटी परोसी जा रही है. इसके साथ श्रद्धालुओं को साथ में सलाद, अचार और चटनी भी दी जाती है.

सामाजिक कार्यों का संदेश : समागम स्थल पर एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है. प्रदर्शनी में रक्तदान शिविर, पौधारोपण, सफाई अभियान के साथ महिला सशक्तिकरण के काम को प्रदर्शित भी किया गया है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने निरंकारी मिशन के संदेश और शिक्षाओं पर आधारित कई कार्यक्रमों की इस दौरान प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें : Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

24 घंटे बिजली सप्लाई : निरंकारी संत समागम में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए समागम होने तक 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. बिजली की समस्या के हालात ना बने, इसके लिए बिजली कर्मचारियों की रात-दिन ड्यूटी लगाई गई है.

भीड़ होने के बावजूद नो ट्रैफिक जाम : समागम के दूसरे दिन रविवार होने के चलते जीटी रोड पर गाड़ियां बड़ी तादाद में देखने को मिली. लेकिन निरंकारी मिशन के साथ पुलिस प्रशासन के बेहतर इंतज़ामों के चलते लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.