पानीपत: पानीपत ऊझा रोड की एकता विहार कॉलोनी में नव-विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के शव को देख मकान मालिक ने इसकी सूचना उसके जेठ को दी. मृतका के जेठ ने उसकी मौत की सूचना महिला के पति को दी. सूचना मिलते ही महिला का पति और पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
पानीपत में महिला ने की आत्महत्या: जानकारी देते हुए मृतका के पति राज बहादुर ने बताया कि रविवार की सुबह ड्यूटी जाने से पहले दोनों ने एक साथ खाना खाया था. खाना खाने के बाद मृतका ने पति को कहा कि वह काम पर चला जाए और दोपहर को वापस लौट आना, जिसके बाद वह काम पर चला गया. दोपहर करीब 12 बजे मृतका के पति के भाई ओमप्रकाश का फोन आया, जिसने बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को मारी टक्कर, हादसे में मौत
पति राज बहादुर ने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पति ने बताया कि उनके बीच कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है और न ही कभी कहासुनी ही हुई है. उसने यह भी बताया कि मृतका को चक्कर आने के बाद बेहोश होने की बीमारी थी. जिस बीमार से वह परेशानी रहती थी. कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि उसने इसी से परेशान होकर यह कदम उठाया हो. राजबहादुर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं. करीब 4 महीने पहले उनकी शादी हुई थी और वह डेढ़ माह पहले ही पानीपत में काम की तलाश में अपने मौसेरे भाई के पास आए हुए थे.