पानीपत: गांव मछरौली के पास गंदे नाले में मिला नवजात का भूर्ण. करीब 8 माह का भूर्ण गंदे नाले में तैरता देख गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर नवजात भूर्ण को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया. वहीं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पानीपत जिले में लगातार नवजात भ्रूण मिल रहे हैं. जहां मां-बाप औलाद पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते. वहीं कुछ लोग नन्हें बच्चों को मरने के लिए सड़क पर फेंक जाते हैं. नतीजतन अब शहर में लगातार अभी-2 जन्में बच्चों के शव मिलने लगे हैं. भूर्ण मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई.
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी प्रमोद ने बताया कि लगभग 8 से 9 महीने का भ्रूण है जो कि लड़के का भूर्ण बताया गया है. पुलिस ने मोके पर पहुंच भूर्ण को लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. वहीं अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : मौत के खौफ में निर्भया के दोषी, विनय कुमार ने दीवार से पीटा सिर