ETV Bharat / state

शोरूम से निकली नई कार को ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे - पानीपत में सड़क हादसे

पानीपत में भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कार पूरी तरह से तबाह हो गई. कार का मालिक शोरूम से नई कार खरीद कर घर ले जा रहा था.

new car accident by truck in panipat
new car accident by truck in panipat
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:05 AM IST

पानीपत: सेक्टर -25 मलिक पेट्रोल पंप के पास भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार मालिक कार को खरीदकर घर ले जा रहा था.

पुलिस ने खुलवाया जाम
गनीमत रही इस हादसे में कार मालिक को कुछ नहीं हुआ. इस हादसे की वजह से यातायात काफी प्रभावित रहा. इससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया.

शोरूम से निकली नई कार को ट्रक ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

नई नवेली कार के उड़े परखच्चे
राहुल नाम का युवक कुरुक्षेत्र से नई कार लेकर अपने गांव छाजपुर जा रहा था. राहुल जब पानीपत सेक्टर -25 मालिक पट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी ये हादसा हुआ. एक ट्रक से उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उसकी नई नवेली कार के परखच्चे उड़ गए.

100 मीटर तक कार को घसीटा
हादसा इतना भयानक था कि करीब 100 मीटर तक ट्रक उसकी कार को घसीटता ले गया. जब ये हादसा हुआ राहुल ही कार को ट्राइव कर रहा था. ट्रक की टक्कर कार को साइड से लगी. जिससे कार तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर गनीमत रही उस हादसे में राहुल को कोई चोट नहीं आई.

राहगीरों के शोर मचाने पर रुका ट्रक
बाद में राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाई. बाद में मौके पर ट्रक मालिक भी आ गया, उसने कार चालक के दावे को झुठलाते हुए कहा कि कार के आगे कोई ऑटो आ गया था, जिस को बचाते हुए कार चालक ट्रक से भिड़ गया था. इसलिए ट्रक चालक की कोई गलती नहीं है.

ये भी पढ़ें:- दुल्हन बनी दंगल गर्ल बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

कार लेकर गांव जा रहा था राहुल
राहुल बड़े अरमान और हसरत के साथ नई कार लेकर कुरुक्षेत्र से पानीपत आया था. अभी गांव जाना ही था कि एक्सीडेंट हो गया. राहुल ने शुक्र मनाया कि उसकी जान बच गई है. इस घटना से काफी देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा बाद में पुलिस ने आकर जाम को खुलवाया.

पानीपत: सेक्टर -25 मलिक पेट्रोल पंप के पास भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार मालिक कार को खरीदकर घर ले जा रहा था.

पुलिस ने खुलवाया जाम
गनीमत रही इस हादसे में कार मालिक को कुछ नहीं हुआ. इस हादसे की वजह से यातायात काफी प्रभावित रहा. इससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया.

शोरूम से निकली नई कार को ट्रक ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

नई नवेली कार के उड़े परखच्चे
राहुल नाम का युवक कुरुक्षेत्र से नई कार लेकर अपने गांव छाजपुर जा रहा था. राहुल जब पानीपत सेक्टर -25 मालिक पट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी ये हादसा हुआ. एक ट्रक से उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उसकी नई नवेली कार के परखच्चे उड़ गए.

100 मीटर तक कार को घसीटा
हादसा इतना भयानक था कि करीब 100 मीटर तक ट्रक उसकी कार को घसीटता ले गया. जब ये हादसा हुआ राहुल ही कार को ट्राइव कर रहा था. ट्रक की टक्कर कार को साइड से लगी. जिससे कार तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर गनीमत रही उस हादसे में राहुल को कोई चोट नहीं आई.

राहगीरों के शोर मचाने पर रुका ट्रक
बाद में राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाई. बाद में मौके पर ट्रक मालिक भी आ गया, उसने कार चालक के दावे को झुठलाते हुए कहा कि कार के आगे कोई ऑटो आ गया था, जिस को बचाते हुए कार चालक ट्रक से भिड़ गया था. इसलिए ट्रक चालक की कोई गलती नहीं है.

ये भी पढ़ें:- दुल्हन बनी दंगल गर्ल बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

कार लेकर गांव जा रहा था राहुल
राहुल बड़े अरमान और हसरत के साथ नई कार लेकर कुरुक्षेत्र से पानीपत आया था. अभी गांव जाना ही था कि एक्सीडेंट हो गया. राहुल ने शुक्र मनाया कि उसकी जान बच गई है. इस घटना से काफी देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा बाद में पुलिस ने आकर जाम को खुलवाया.

Intro:एंकर--पानीपत सेक्टर 25 मलिक पेट्रोल पंप के पास हुआ बड़ा हादसा। न्यू वन्यू कार को ट्रंक ने मारी टकर। टक्कर लगने से कार के परखच्चे उड़ गए । कार चालक ने बताया अभी घर भी लेकर नही पहुंचा कार। आज ही एजेंसी से कार खरीद कर घर जा रहा था। फिलहाल हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है । लेकिन आज ही खरीदी गई लाखो की महंगी कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हाईवे पर हुए हादसे के कारण यातायात काफी समय प्रभावित रहा ।

Body:वीओ-- कुरुक्षेत्र से न्यू ब्रांड वैन्यू कार लेकर अपने गांव छाजपुर जा रहा राहुल जब पानीपत सेक्टर 25 मालिक पट्रोलपम्प के पास अचानक एक ट्रक से भिड़ंत होने पर नई नवेली कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहुल ने बताया कि वह रविवार की सुबह शोरूम से न्यू ब्रांड कार लेकर अपने गांव छाजपुर जा रहा था कि अचानक ट्रक ने उसे जोरदार साइड मार दी और 100 मीटर दूर तक ट्रक चालक उसे घसीटता ले गया । राहुल स्वयं कार की ड्राइविंग सीट पर था । बाद में राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाई ।बाद में मौके पर ट्रक मालिक भी आ गया था उसने कार चालक के दावे को झुठलाते हुए कहा कि कार के आगे कोई ऑटो आ गया था जिस को बचाते हुए कार चालक ट्रक से भिड़ गया था। इसलिए ट्रक चालक की कोई गलती नहीं है। उधर राहुल की नई गाड़ी का सारा मजा किरकिरा हो गया है। वह बड़े अरमान और हसरत के साथ नई कार लेकर कुरुक्षेत्र से पानीपत आया था । अभी गांव जाना ही था कि एक्सीडेंट हो गया । राहुल ने शुक्र मनाया कि उसकी जान बच गई है। इस घटना से काफी देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा बाद में पुलिस ने आकर जाम को खुलवाया।
Conclusion:
बाइट--राहुल ,कार मालिक
बाइट-- जसवीर सिंह ,ट्रंक मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.