ETV Bharat / state

neeraj chopra wins silver: नीरज के सिल्वर जीतने के बाद गांव में जश्न, मां ने कहा 'चूरमे' से करूंगी बेटे का स्वागत - नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया.उन्होंने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ देश को सिल्वर मेडल दिलाया(Neeraj Chopra silver medal ) है. वह भारत के लिए मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. उनकी जीत के बाद घर पर खुशी का माहौल है.

Neeraj Chopra silver medal
नीरज के सिल्वर जीतने के बाद गांव में जश्न, मां ने कहा 'चूरमा' से करूंगी बेटे का स्वागत
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 11:03 AM IST

पानीपत: अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया (Neeraj Chopra silver medal) है. नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल किया है. वहीं एंडरसन पीटर्स ने (90.46 मीटर) के बेस्ट प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता है. नीरज इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.


नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World athletics championships) में जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर 19 साल बाद मेडल का सूखा खत्म किया है. नीरज के सिल्वर जीतते ही (Neeraj Chopra wins silver medal)पानीपत में जश्न का माहौल है. नीरज की इस कामयाबी पर उनकी परिवार और गांव वाले डांस कर जश्न मना रहे है. लोगों को लड्डू खिलाए जा रहे हैं. खंडरा गांव में सुबह मैच शुरू होते ही गांव का हर आदमी एलईडी पर मैच देखता हुए दिखाई दिया. उपायुक्त सुशील सारवान भी मौके पर पहुंचे और इस जश्न में शरीक हुए. नीरज ने जैसे ही फाइनल भाला फेंका तो ऐसा लग रहा था कि मानों भाला नीरज नहीं हर वो शख्स फेंक रहा हो जो वहां मौजूद था.

neeraj chopra wins silver: नीरज के सिल्वर जीतने के बाद गांव में जश्न, मां ने कहा 'चूरमे' से करूंगी बेटे का स्वागत

नीरज के पिता ने क्या कहा- नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है. नीरज ने 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. जॉर्ज ने लंबी कूद में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.

मां ने क्या कहा- नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि वह बेहद खुश (Neeraj chopra family) हैं. बेटे से 15 दिन पहले बात हुई थी. वे उस दौरान कड़ी मेहनत में जुटा हुआ था. अब बेटे को उसी कड़ी मेहनत का फल मिला. हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में मेडल जीतेगा. चाहे वो सिल्वर हो या गोल्ड. इसकी काफी खुशी है. बेटे की जीत से गदगद नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद उसकी पसंदीदा डिश चूरमा खिलाएंगी. नीरज के पिता भी अपने बेटे के मेडल से बेहद खुश हैं. गौरतलब है कि नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंककर रजत पदक पर कब्जा जमाया है.

बेटे की शादी पर क्या बोले- माता-पिता- जब नीरज के पिता से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो ओलंपिक के बाद सारी बात सोचनी है तो उसके पहले ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंंने का बेटे का अगला गोल ओलंपिक है. उसके बाद देखा जाएगा क्या करना और कैसे करना है. वहीं नीरज की मां सरोज देवी ने बेटे की शादी को लेकर कहा कि अभी बेटे की शादी कोई प्लान नहीं है. अभी वो अपना खेल जारी रखेगा.

उपायुक्त बोले नीरज ने फिर साबित किया प्रभुत्व- देश के बेटे ने आज फिर देश का नाम रौशन किया है. नीरज चोपड़ा ने आज सिल्वर मेडल जीतकर फिर अपना प्रभुत्व स्थापित किया(neeraj chopra wins silver) है. देश को इन पर गर्व है. नीरज चोपड़ा इंडिया का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन है. मुझे गर्व है कि मेरे दोस्त के बेटे ने देश का नाम ऊंचा किया है. मैं चाहूंगा कि वे आगे कॉमनवेल्थ में भी अच्छा प्रदर्शन करें.

पानीपत: अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया (Neeraj Chopra silver medal) है. नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल किया है. वहीं एंडरसन पीटर्स ने (90.46 मीटर) के बेस्ट प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता है. नीरज इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.


नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World athletics championships) में जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर 19 साल बाद मेडल का सूखा खत्म किया है. नीरज के सिल्वर जीतते ही (Neeraj Chopra wins silver medal)पानीपत में जश्न का माहौल है. नीरज की इस कामयाबी पर उनकी परिवार और गांव वाले डांस कर जश्न मना रहे है. लोगों को लड्डू खिलाए जा रहे हैं. खंडरा गांव में सुबह मैच शुरू होते ही गांव का हर आदमी एलईडी पर मैच देखता हुए दिखाई दिया. उपायुक्त सुशील सारवान भी मौके पर पहुंचे और इस जश्न में शरीक हुए. नीरज ने जैसे ही फाइनल भाला फेंका तो ऐसा लग रहा था कि मानों भाला नीरज नहीं हर वो शख्स फेंक रहा हो जो वहां मौजूद था.

neeraj chopra wins silver: नीरज के सिल्वर जीतने के बाद गांव में जश्न, मां ने कहा 'चूरमे' से करूंगी बेटे का स्वागत

नीरज के पिता ने क्या कहा- नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है. नीरज ने 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. जॉर्ज ने लंबी कूद में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.

मां ने क्या कहा- नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि वह बेहद खुश (Neeraj chopra family) हैं. बेटे से 15 दिन पहले बात हुई थी. वे उस दौरान कड़ी मेहनत में जुटा हुआ था. अब बेटे को उसी कड़ी मेहनत का फल मिला. हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में मेडल जीतेगा. चाहे वो सिल्वर हो या गोल्ड. इसकी काफी खुशी है. बेटे की जीत से गदगद नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद उसकी पसंदीदा डिश चूरमा खिलाएंगी. नीरज के पिता भी अपने बेटे के मेडल से बेहद खुश हैं. गौरतलब है कि नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंककर रजत पदक पर कब्जा जमाया है.

बेटे की शादी पर क्या बोले- माता-पिता- जब नीरज के पिता से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो ओलंपिक के बाद सारी बात सोचनी है तो उसके पहले ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंंने का बेटे का अगला गोल ओलंपिक है. उसके बाद देखा जाएगा क्या करना और कैसे करना है. वहीं नीरज की मां सरोज देवी ने बेटे की शादी को लेकर कहा कि अभी बेटे की शादी कोई प्लान नहीं है. अभी वो अपना खेल जारी रखेगा.

उपायुक्त बोले नीरज ने फिर साबित किया प्रभुत्व- देश के बेटे ने आज फिर देश का नाम रौशन किया है. नीरज चोपड़ा ने आज सिल्वर मेडल जीतकर फिर अपना प्रभुत्व स्थापित किया(neeraj chopra wins silver) है. देश को इन पर गर्व है. नीरज चोपड़ा इंडिया का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन है. मुझे गर्व है कि मेरे दोस्त के बेटे ने देश का नाम ऊंचा किया है. मैं चाहूंगा कि वे आगे कॉमनवेल्थ में भी अच्छा प्रदर्शन करें.

Last Updated : Jul 24, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.