पानीपत: हरियाणा में सोमवार को पेट्रोल पंप डीलरों की हड़ताल (Haryana Petroleum Dealers Association strike) के बीच टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra on petrol pump) अपनी कार में पेट्रोल डलवाने पहुंचे. नीरज चोपड़ा अपनी ब्लू कलर की लग्जरी कार (neeraj chopra luxury car) में शाम करीब 5 बजे पेट्रोल डलवाने मतलौडा स्थित गंगा फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे. नीरज चोपड़ा ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी पहन रखी थी और मुंह पर मास्क लगा रखा था.
पेट्रोल पंप पर पहुंचने के बाद नीरज चोपड़ा ने कार के अंदर से ही कर्मचारी से पेट्रोल डालने को कहा. कर्मचारी नीरज चोपड़ा को पहचान नहीं पाए. जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल की बात कहते हुए मना कर दिया. नीरज की गाड़ी के पीछे ही उनके चाचा सुरेंद्र चोपड़ा भी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. जैसे ही सुरेंद्र चोपड़ा ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बताया कि गाड़ी नीरज चोपड़ा की है. तो इतना सुनते ही कर्मचारी गाड़ी के साथ ही सेल्फी लेने लगे, और कार में पेट्रोल भी डाला. इस दौरान नीरज चोपड़ा गाड़ी से नीचे नहीं उतरे.
ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Pumps Strike: आज 24 घंटे के लिए प्रदेशभर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगा तेल
उन्होंने ना टोपी और ना ही मास्क हटाया. जब तक कुछ कर्मचारियों को पता लगा कि गाड़ी में नीरज चोपड़ा भी बैठे हैं, तब तक गाड़ी का टैंक फुल हो गया और वे वहां से रवाना हो गए. गौरतलब है कि हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. साथ ही वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मेडल जीता है.
बता दें कि, हरियाणा में पेट्रोल पंप संचालकों की मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल है. पंप संचालक अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. पंप संचालकों का कहना है कि सरकार ने उनका साल 2017 से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाया है. वहीं उन्होंने एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. इसके अलावा सरकार की नीतियों और जगह-जगह बिक रहे नकली डीजल के खिलाफ भी वे अपना विरोध जता रहे हैं. हड़ताल के दौरान आपातकालीन वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है. आमजन के लिए पेट्रोल पंप बंद हैं.
वहीं हड़ताल के बावजूद नीरज चोपड़ा की कार में पेट्रोल डालने पर पेट्रोलियम ड़ीलर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि नीरज चोपड़ा नेशनल हीरो हैं, इसलिए उनकी कार में पेट्रोल डाला गया है. कुछ पेट्रोल पंप को इस तरह की छूट दी गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP