पानीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के गांव खोजकीपुर का है, जहां पानी की निकासी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में सुरेश नाम के व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई. हमले में मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मृतक की पत्नी-बेटा घायल- मृतक सुरेश के भतीजे राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी, जिसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था. पंचायती तौर पर समझौते हो जाते थे लेकिन इस बार आरोपियों ने गली में खड़े परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी समेत एक बेटा घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- Two Girls Drank Acid in Panipat: पानीपत में दो सहेलियों ने पिया तेजाब, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
पुलिस की चार टीमें गठित- पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस वारदात में 3 लोग शामिल हैं, जिनमे 2 महिलाएं भी हैं. जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात को राजेंद्र उर्फ भिंडा ने अंजाम दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चार टीमें बना दी गई हैं. दोनों पक्षों में बाथरूम की पाइप को लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.
मृतक के घर में चल रही थी शादी की तैयारी- मृतक सुरेश उत्तराखंड रोडवेज में ड्राइवर के पद पर काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश के तीन बच्चे हैं. दो बच्चों की शादी होने वाली थी. इसी शादी की तैयारी घर में चल रही थी. लेकिन इसी बीच इस पानी की निकासी को लेकर हुए झगड़े ने उसकी जान ले ली. एक तरफ सुरेश की हत्या हो गई दूसरी तरफ उसकी पत्नी और बेटा जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं. शादी वाले घर में खुशियों की जगह मामत पसर गया है.
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका