पानीपत: जिले में हत्या का आरोपी जंजीर तोड़कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. बताजा जा रहा है कि हत्या के आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसको चेकअप के लिए पानीपत अस्पताल लाया गया था. इस दौरान मौका देखकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स का कहना है कि पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. लेकिन बावजूद उसके कस्टडी के दौरान हत्या के मामले में आरोपी फरार हुआ है. जिसकी गहनता से जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि 5 दिन पूर्व पत्नी की हत्या के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. डीएसपी ने कहा कि इस मामले में यदि पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी अस्पताल से 1 कैदी फरार हो गया था वो भी कोरोना पॉजिटिव था और इलाज के लिए यहां लाया गया था.