पानीपत: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेल में बंद 27 साल के एक कैदी ने सुसाइड कर (suicide in panipat jail) लिया. मृतक कैदी डबल मर्डर के आरोप में जेल में बंद था. मृतक की शिनाख्त 27 साल के संजय के रूप में हुई है. वह पिछले 5 साल से हत्या के मामले में षड्यंत्र रचने की धाराओं में पानीपत सिवाह जेल में बंद था. परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा बेगुनाह होते हुए भी सजा काट रहा था.
गौरतलब है कि 5 साल पहले एक परिवार के पिता-पुत्र दोनों की शाहपुर गांव में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कई आरोपी जेल में बंद है. इसी मामले में संजय और उसके बड़े भाई संदीप को भी षड्यंत्र रचने के मामले में आरोपी बनाया गया था. संजय के पिता रामकुमार ने बताया कि कल देर शाम उनके बेटे की उनसे बात हुई थी तो उसने बताया था कि उसके गले में तकलीफ होने के चलते वह बीमार है. आज जब सुबह दूसरे कैदियों ने उसे फंदे पर लटकता हुआ पाया.
उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों का कहना है कि आज सुबह जैसे ही उनकी नजर संजय के बैरक में पहुंची तो वो रोशनदान से लटका हुआ था. फंदे के लिए जेल में मिलने वाली चद्दर का इस्तेमाल किया गया था. इस बात का पता चलते ही कैदियों ने फौरन इस बात की सूचना जेलर को दे दी. जेलर ने संजय को फंदे से उतारकर अस्पताल में भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. डॉक्टरों का बोर्ड बना कर मजिस्ट्रेट कीर्ति वशिष्ठ की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके दोनों बेगुनाह बेटों को फंसाया गया है. इस मामले की दोबारा जांच की जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP