पानीपत: जिले के गांव अजीजुल्लाहपुर में सोमवार को अवैध निर्माण को गिराने के लिए नगर निगम और डीटीपी की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. प्रशासन के मुताबिक गांव अजीजुल्लाहपुर में 100 से अधिक घर ऐसे हैं, जो अवैध तरीके से बने हुए हैं.
इन अवैध घरों पर कार्रवाई करने के लिए टीम जैसे ही पहुंची तो गांव के लोग इकट्ठे हो गए. यहां बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए प्रशासन की ओर से गठित की गई कई टीमें जेसीबी मशीन लेकर पहुंची थी और जैसे ही मकानों को गिराने का काम शुरू किया गया तो लोग हंगामा करने लग गए. ये हंगामा कई घंटों तक चलता रहा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पिछले करीब 40 से 50 सालों से यहां पर रह रहे हैं. उनका रहने का एकमात्र सहारा यही घर हैं. अगर उनके घर तोड़ दिए जाएंगे तो उनके पास रहने की कोई भी जगह नहीं बचेगी. उनके पास बिजली के कनेक्शन से लेकर सभी सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई है, लेकिन अब अचानक घर तोड़े जाने से ये लोग बेघर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-'टिड्डी दल को रोकने की दवा निकली नकली, नुकसान का मुआवजा दे सरकार'