पानीपत: हरियाणा के जिले पानीपत में एक औरत अपने बेटे की मौत का इंसाफ (mother want justice in panipat) मांगने के लिए दर-दर भटक रही है. शहर के सिविल अस्पताल में अपने बेटे गोपी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेने आई इस औरत का आरोप है कि उसके बेटे गोपी को उसकी गर्लफ्रेंड ने खुदकुशी करने के लिए उकसाया और अब अपने हाथों में मेहंदी रचाने की तैयारी कर रही है. इस महिला का कहना है कि गोपी की मौत की जिम्मेदार उसकी प्रेमिका है इसलिए वो किसी भी तरह से उसकी शादी नहीं होने देगी.
दरअसल 22 दिसंबर को गोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. महिला का आरोप है कि लड़की की किसी और लड़के से सगाई हो गई थी, जिस वजह से उसका बेटा दुखी था. उसे उम्मीद थी कि लड़की अभी भी मान जाएगी. इसी उम्मीद से उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. पुलिस का कहना है कि उसके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा कि मुझसे शादी करोगी. लड़की ने फिर से इनकार कर दिया. ना सुनकर हताश प्रेमी ने सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर (lover suicide case in panipat) जान दे दी.
मृतक गोपी की मां का आरोप है जिस लड़की के कहने पर उसके बेटे ने ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या की थी वो लड़की अगले महीने शादी रचाने जा रही है. महिला का कहना है मेरा घर उजाड़ कर लड़की अपना घर कैसे बसा सकती है. मृतक लड़के की मां का कहना है कि मैं लड़की की शादी नहीं होने दूंगी.
मृतक लड़के की मां ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी जीआरपी कार्रवाई नहीं कर रही. गोपी की कथित प्रेमिका अगले महीने शादी कर रही है. वहीं मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है मृतक के घरवालों ने शिकायत दी है, मामले की जांच चल रही है. कानूनी प्रक्रिया के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पलवल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन के लिए हत्या का आरोप
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP