ETV Bharat / state

पानीपत पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़: 2 के पैरों में लगीं गोलियां, 3 गिरफ्तार

पानीपत पुलिस और ट्रैक्सी ड्राइवर के हत्यारोपियों के बीच सोमवार रात को मुठभेड़ हुई. कई राउंड फायर के बाद पुलिस ने ने 3 बदमाशों को काबू कर लिया. यह वही बदमाश हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले टैक्सी ड्राइवर मोहित सोनी मर्डर केस को अंजाम दिया (Mohit Soni Murder Case Accused Arrested) था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 4:39 PM IST

पानीपत: पुलिस और बदमाशों के बीच रात मुठभेड़ हो (encounter Between Police and Miscreants Panipat) गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. कई राउंड फायर के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो घायल. दोनों बदमाशों को वहां से सिविल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों घायल बदमाश उपचाराधीन है. जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी है. बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में तहसील कैंप के ड्राइवर मोहित सोनी का अपहरण, लूटपाट व हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इसके अलावा भी बदमाशों से दूसरी वारदात का खुलासा हुआ है.

सनौली एरिया के गावं शमशाबाद में हुई मुठभेड़- पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए सनौली एरिया के गांव शमशाबाद में दबिश दी. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान आशोक लोहारी व नरेश निवासी विजय नगर, रोहतक के रुप में हुई है. इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. दोनों पानीपत सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है. जबकि तीसरा आरोपी फिलहाल सनौली थाना की हवालात में बंद है.

14 अक्टूबर को की थी आरोपियों ने ब्रेजा कार बुक- थाना तहसील कैंप में 15 अक्तूबर को राजेंद्र ने शिकायत देकर बताया था की वह प्रीतविहार कॉलोनी का रहने वाला है. उसने एक ब्रेजा कार ली हुई है. कार का उसका बेटा मोहित सोनी चलाता था. 14 अक्टूबर को मोहित बुकिंग के लिए फोन आने पर गांव रसलापुर के लिए गया था. शाम करीब 7:30 बजे मोहित ने घर पर फोन कर बताया की रसलापुर में उसे सवारियां मिल गई है.

मोहित ने बताया था सवारियों ने गाड़ी बुकिंग के लिए ऑनलाइन खाते में 290 रुपए डलवा दिए है. यहां से बुकिंग लेकर वह झज्जर के लिए जा रहा है. बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की कोई लोकेशन नहीं आई. यह मामला सवारियों के बैठने के बाद हुआ है. उसके लड़के मोहित को गाड़ी सहित अपहरण किया है. राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: मर्डर केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या

पानीपत: पुलिस और बदमाशों के बीच रात मुठभेड़ हो (encounter Between Police and Miscreants Panipat) गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. कई राउंड फायर के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो घायल. दोनों बदमाशों को वहां से सिविल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों घायल बदमाश उपचाराधीन है. जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी है. बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में तहसील कैंप के ड्राइवर मोहित सोनी का अपहरण, लूटपाट व हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इसके अलावा भी बदमाशों से दूसरी वारदात का खुलासा हुआ है.

सनौली एरिया के गावं शमशाबाद में हुई मुठभेड़- पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए सनौली एरिया के गांव शमशाबाद में दबिश दी. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान आशोक लोहारी व नरेश निवासी विजय नगर, रोहतक के रुप में हुई है. इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. दोनों पानीपत सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है. जबकि तीसरा आरोपी फिलहाल सनौली थाना की हवालात में बंद है.

14 अक्टूबर को की थी आरोपियों ने ब्रेजा कार बुक- थाना तहसील कैंप में 15 अक्तूबर को राजेंद्र ने शिकायत देकर बताया था की वह प्रीतविहार कॉलोनी का रहने वाला है. उसने एक ब्रेजा कार ली हुई है. कार का उसका बेटा मोहित सोनी चलाता था. 14 अक्टूबर को मोहित बुकिंग के लिए फोन आने पर गांव रसलापुर के लिए गया था. शाम करीब 7:30 बजे मोहित ने घर पर फोन कर बताया की रसलापुर में उसे सवारियां मिल गई है.

मोहित ने बताया था सवारियों ने गाड़ी बुकिंग के लिए ऑनलाइन खाते में 290 रुपए डलवा दिए है. यहां से बुकिंग लेकर वह झज्जर के लिए जा रहा है. बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की कोई लोकेशन नहीं आई. यह मामला सवारियों के बैठने के बाद हुआ है. उसके लड़के मोहित को गाड़ी सहित अपहरण किया है. राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: मर्डर केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Nov 22, 2022, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.