पानीपत: कुछ दिनों पहले समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के निवास स्थान पर ईडी और आईटी की रेड पड़ी थी. जिसपर विधायक धर्म सिंह छोकर ने कहा कि अखबार और टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चली हैं. ये रेड ईडी की नहीं बल्कि आईटी की थी. उन्होंने कहा उनके सभी ठिकानों पर छापे पड़े हैं. उससे पहले उन्हें मैसेज किया गया था. जो भी प्रश्न उन्होंने पूछे उनका जवाब दिया गया.
ये भी पढ़ें:विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटों समेत 35 लोगों पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज
साथ कि उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आईटी की रेड नहीं बल्कि पॉलिटिकल रेड थी. विधायक ने कहा कि रेड विधायक नहीं बल्कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों पर पड़ती है. उन्होंने कहा कि उनकी संपत्ति जनता है. वो जनता से ना ही पेसे लेते हैं और ना ही देते हैं.
उन्होंने कहा कि 5 साल नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता हूं. ये सिर्फ एक अफवाह है. उन्होंने कहा कि जो अफवाह फैलाई जा रही थी. देश-विदेश में प्रॉपर्टी व शराब के बड़े कारोबार हैं. ये सभी आरोप निराधार है. उनके पास कोई एसेट्स या पैसे नहीं मिले. सभी बातें झूठ हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी
उन्होंने कहा कि देश-विदेश में प्रॉपर्टी व शराब के बड़े कारोबार होने कि जहां तक बात है. वह चाहते हैं कि इनकी बात सच हो और मेरे भी बड़े-बड़े कारोबार हो. अगर कोई प्रॉपर्टी है तो मेरे सामने लाए. उनके पास आईटी को कोई फर्जी बिल नहीं मिली. समालखा विधायक ने कहा कि वो ऐसी रेड से ना झुकेंगे ना ही डरेंगे. उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही जनता की सेवा करते रहेंगे.