पानीपत: सालों से चला आ रहा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भूमि विवाद को लेकर अब हरियाणा के किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जिसको लेकर मंगलवार को बापौली के गांव संझौली में 15 गांव की महापंचायतों ने बैठक की. महापंचायत का नेतृत्व समालखा के विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने किया. धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं. साथ ही उन्होंने सरकार व प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
विधायक धर्म सिंह ने कहा कि प्रशासन हरियाणा के किसानों की फसल को कटवाए अन्यथा वह कानून अपने हाथ में लेंगे और इसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार व प्रशासन की होगी. धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि हर बार भूमि विवाद के चलते हरियाणा के किसानों की फसल को उत्तर प्रदेश के शरारती तत्व काट कर ले जाते हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. उन्होंने कहा कि अबकी बार यह सहन नहीं होगा.
विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं. लेकिन सरकार सिर्फ सीमा विवाद को सुलझाने के दावे करती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है. वहीं, उन्होंने बताया कि दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक कांग्रेस के जीटी बेल्ट पर सिर्फ वह अकेले विधायक हैं. इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता. उन्होंने जनता की भलाई के लिए बीजेपी के विधायकों से उनका साथ देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: 6 अप्रैल को करनाल में थाली बजाकर प्रदर्शन करेगी भारतीय किसान यूनियन, बैठक कर बनाई रणनीति
विधायक ने कहा कि इस सीमा विवाद को लेकर हरियाणा के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा जब कोई विवाद और कोई झगड़ा होता है, तो यह सीमा हरियाणा की हो जाती है. लेकिन जब फसल काटने की बात आती है तो यह यूपी की हो जाती है. जिससे हर बार यूपी के शरारती तत्व हरियाणा वालों की मेहनत की फसल को काट कर ले जाते हैं. वहीं, विधायक ने कहा कि वह इस बारे में जिला राजस्व अधिकारी और सरकार से बात करेंगे. वो किसानों का हक दिलाने का काम करेंगे.