पानीपत: ताऊ देवी लाल पार्क (Tau Devi Lal Park in Panipat) में देर रात चौकीदार और माली पर आठ से 9 हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इसमें चौकीदार की मौत हो गई जबकि माली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. पुलिस ने चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
घायल माली रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वो और उसका साथी चौकीदार राजवीर पिछले कई सालों से देवीलाल पार्क में ही काम करते हैं. देर रात दोनों पार्क के बने कमरे में ही थे. रात 12 बजे आठ से 9 हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और कमरे के दरवाजे को तोड़ना शुरू कर दिया. दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर घुस गए और सिर्फ इतना पूछा कि वो होमगार्ड के जवान है या नहीं. बस फिर क्या था बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर, CNG पंप कर्मचारियों की चाकूओं से गोदकर की हत्या
बमदाशों ने बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल और स्कूटी भी तोड़ दी. लगभग 15 मिनट की मारपीट के बाद बदमाश रेलवे लाइन के रास्ते पीछे से भाग निकले. किसी तरह रमेश ने मोबाइल से राज वीर के घर कॉल की. जिसके बाद परिजनों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद चौकीदार राजवीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रमेश का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में ही चल रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP