पानीपत: जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां 35 साल के शख्स पर आरोप है कि उसने 11 साल की मासूम को नींद की गोलियां खिलाकर उससे रेप (minor girl raped in panipat) किया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्ची की मां के साथ उसके अवैध संबंध है. दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी एक महिला परिवार समेत पानीपत में किला थाना क्षेत्र की की कॉलोनी में किराए पर रहती है.
पति के साथ अनबन रहने की वजह से महिला अलग मकान में रहने लगी. उसके तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 11 साल की है. किला थाना पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक 16 मार्च को पड़ोसी किराएदार उसकी बड़ी बेटी को उठाकर अपने कमरे में ले गया और नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुशांत को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी ने कहा कि बच्ची की मां के साथ उसके अवैध संबंध है.
महिला की इच्छा से ही उसने बच्ची से दुष्कर्म किया है. ऐसे में अब पुलिस ने महिला से भी पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार आरोपी ने खुलासा किया है कि पहले महिला ने उसके सामने डिमांड रखी थी कि वो उसके साथ संबंध जारी रखना चाहती है, बदले में वो बड़ी बेटी की शादी उससे करा देगी. जिस पर आरोपी ने हां कर दी, लेकिन बदले में उसने भी शर्त रखी कि वो बेटी की आयु 16 साल होने के बाद शादी करेगा, लेकिन इससे पहले वो मासूम के साथ संबंध बनाकर उसे चेक करेगा कि वो शादी लायक है भी या नहीं.
मकान मालिक का खुलासा: जिस मकान में महिला किराए पर रहती थी, उसी मकान मालिक ने महिला से बच्ची के बारे में पूछा तो महिला घबरा गई. ढूंढने पर बच्ची आरोपी के कमरे में मिली. मालिक को शक होने पर वो महिला और बच्ची दोनों को थाने लेकर गया. पूछताछ की गई तब जाकर दुष्कर्म का खुलासा हुआ. ऐसे महिला को शिकायत देने के लिए कहा तो वो हिचकिचाने लगी. आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसे बार-बार छोड़ने की अपील कर रही थी. जिससे साबित होता है कि कहीं न कहीं महिला का भी इस अपराध में हाथ हो सकता है.
सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉक्टर मुकेश आर्य ने बताया कि बच्ची की पहले 17 मार्च को काउंसलिंग की गई थी. जिसमें महिला और बच्ची दोनों को कार्यालय बुलाया गया था. पहली काउंसलिंग में बच्ची डरी हुई थी, कम बोल रही थी. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को मां के साथ ही भेज दिया. अब सोमवार को बच्ची की दूसरी काउंसलिंग की गई. जिसमें बच्ची ने एक महीने के अंदर आरोपी की तरफ से 8 से 10 बार गलत काम करने का आरोप लगाया. फिलहाल बच्ची के पिता को पानीपत बुलाया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP