पानीपत: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते लोगों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने का डर दिखाई देने लगा है. प्रदेश में लॉकडाउन लगने के आसार के बीच पानीपत में प्रवासी मजदूरों का पलायन (migrant laborer in Panipat) शुरू हो गया है.
जैसा कि हम जानते है पिछली बार लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को काफी तकलीफों का सामना उठाना पड़ रहा था. जहां एक तरफ कोरोना का खौफ सिर पर था, तो दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों ने परिवहन सेवा ठप्प होने के चलते पैदल ही घरों की तरफ रवानगी कर ली थी. वहीं हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: गुरुवार को ओमीक्रोन के 8 नए मामले आए सामने, 1 संक्रमित ने कोरोना से हारी जंग
हरियणा सरकार ने 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन' के तहत पहले 5 जिलों में पाबंदियां लगाई थी, जिसमें प्रदेश के 6 और जिलों को भी शामिल कर दिया गया है. हरियाणा में जारी नई कोरोना गाइडलाइन (haryana new corona guidelines) के मुताबिक कुल 11 जिलों में जिम, सिनेमा हॉल आदि बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं बाजारों को भी शाम 6 बजे के बाद बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
ऐसे में प्रवासी मजदूरों के मन में एक बार फिर से लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है. जिसके चलते पानीपत से प्रवासी मजदूरों ने अपने-अपने घरों की तरफ पलायन करना (laborer migration Panipat) शुरू कर दिया है. प्रवासी अरुण ने बताया कि वो पिछले लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल अपने गांव बिहार गये थे और दोबारा उस स्थिति का सामना नहीं करना चाहते है. गौरतलब है कि पानीपत में पाबंदी लगने से काम धंधे मिलने बन्द हो चुके हैं. अरुण जैसे सैकड़ों प्रवासी रोजाना ट्रेन से अपने प्रदेश लौट रहे हैं. क्योंकि हरियाणा लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई कोरोना गाइडलाइन: 6 बजे के बाद 11 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, मॉल से लेकर ऑटो चलाने तक के नए नियम लागू
बता दें कि कि गुरुवार को प्रदेश में 2678 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. वही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 7,912 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को 8 नए ओमीक्रोन के मामले मिलने के साथ प्रदेश में कुल ओमीक्रोन मामलों की संख्या 114 हो गई है. हालांकि इनमें से 83 ओमीक्रोन के मरीज ठीक हो गए है और फिलहाल प्रदेश में 31 ओमीक्रोन के एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP