पानीपतः प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इतिहास पर बनी फिल्म तानाजी को प्रदेश की जनता के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस घोषणा से कहीं ना कहीं जनता को लाभ मिलेगा और लोगों को इस फिल्म को देखने की लालसा जरूर रहेगी. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर सभी जिलों में कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 5 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रचार के लिए कार्यक्रम बनाए गए थे जिनका आज समापन कार्यक्रम था.
पानीपत जागरुकता रैली में सीएम खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को पानीपत में सीएए का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसके बाद हजारों की संख्या में लोगों के साथ पानीपत के जीटी रोड पर एक पद यात्रा भी निकाली. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने रूबरू होते हुए कहा कि इतिहास पर बनी तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे.
बीजेपी के जागरुकता अभियान का समापन
बता दें कि देश और प्रदेश में सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. एक ओर जहां विपक्ष इस मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरने के प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं बीजेपी सरकार भी जनता को जागरुक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में हरियाणा में बीजेपी द्वारा 5 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक जागरुकता अभियान का आयोजन किया. इस दौरान रैलियों के माध्यम से लोगों को सीएए और एनआरसी से जुड़ी जानकारियां गई. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष सीएए को लेकर लोगों को बरगला रहा है इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है.
ये भी पढे़ंः फतेहाबाद: सोशल मीडिया शातिरों का शिकार हुआ एक शख्स, नौकरी का झांसा देकर ठगे 1.6 लाख