पानीपतः कांग्रेस में गुटबाजी के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. ताजा उदाहरण रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परिवर्तन रैली है. हुड्डा की रैली पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने भी हुड्डा पर निशाना साधा है.
यहां सोएंगे हुड्डा!
सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी मुकबला कोई दिलचस्प नहीं रहेगा. क्योंकि हुड्डा की जमीन खिसक रही है और कांग्रेस के दरवाजे भी उनके लिए बंद हो चुके हैं.
ग्रोवर ने कहा कि सोनिया और राहुल ने भी हुड्डा को अलविदा कह दिया कि हमारे दरवाजे आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मॉडल टाउन डी पार्क के सामने वाली कोठी में सोएंगे.
'2020 तक पानीपत शुगर मिल तैयार'
हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर आज पानीपत में बन रही नई शुगर मिल का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की दोगुनी आय को लेकर हमने प्रदेश की सभी 10 शुगर मिलों की क्षमता को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानीपत, करनाल, शाहबाद और रोहतक में एथनॉल प्लांट के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं और 2020 तक पानीपत की शुगर मिल बनकर तैयार हो जाएगी.
8 तारीख को PM की संकल्प यात्रा
इस दौरान मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि 8 सितंबर को रोहतक में सीएम की यात्रा का समापन होगा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है. जिसको लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं. ग्रोवर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 तारीख को 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देंगे और ये रैली संकल्प रैली होगी.