पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेशों के विरोध में आढ़ती एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना और हड़ताल शुरू कर दी है. आढ़ती एसोसिएशन का कहना जब तक इन अध्यादेशों को वापस नहीं लिया जाएगा हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी. इस हड़ताल में हरियाण, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ के आढ़ती शामिल हैं.
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि हरियाणा समेत राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के आढ़ती भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों के लागू होने से किसान, व्यापारी और आम जनता को काफी नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की
उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों से जो किसानों से फसल या माल खरीदेंगे तो बाद में इससे महंगे दामों में बेचेंगे. प्रधान ने कहा कि इन अध्यादेशों में हम अपनी जमीन में ही नौकरी करनी पड़ेगी. हमारी जमीन हमारी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों के लागू होते ही किसानों को एक लिमिट तक ही फसल इकट्ठा करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी उसी तरह से ही देश के दो उद्योगपति इस देश पर राज करेंगे और देश गुलामी करेगा.