ETV Bharat / state

पानीपत में पालतू कुते की मौत के बाद मालिक ने किया भोज का आयोजन, नम आंखों से दी विदाई - last rites of his dog in panipat

पानीपत में एक पालतू कुत्ते और मालिक के प्यार की अनोखी कहानी देखने को मिली. पालतू कुत्ते मौत के बाद उसके मालिक ने सत्रहवीं (Dog Funeral In Panipat) भोज का आयोजन कर हवन करवाया.

Dog Funeral In Panipat
Dog Funeral In Panipat
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 11:02 PM IST

पानीपत: कहते हैं कि प्यार धरती पर सबसे खूबसूरत चीज है, जो कोई दिखाई देने वाली चीज तो है नहीं, लेकिन जीवों के व्यवहार में ये साफ नजर आती है. प्यार कोई धर्म मजहब, जात-पात, ऊंच-नीच नहीं देखता. अगर इंसान और जानवरों के बीच प्यार की बात हो तो सबसे पहला नाम पालतू कुत्ते का आता है. इंसानों का सबसे वफादार जानवर कुत्ता ही होता है. ऐसा ही मामला सोमवार को पानीपत में देखने मिला जब एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने उसको नम आंखों से विदाई दी और सत्रहवीं (Dog Funeral In Panipat) का आयोजन करवाया.

पानीपत में वफादार कुत्ते शेरू की मौत के बाद मालिक महावीर अहलावत ने सत्रहवीं कर लोगों को भोज करवाया. शेरू की सत्रहवीं पर सैकड़ों लोग पहुंचे और शेरू को श्रदांजलि दी. वहीं मालिक महावीर ने पकवान बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं घर की महिलाओं ने शेरू की सत्रहवीं के दिन मंगल गीत भी गाए. शेरू की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया है. परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी शेरू को नम आंखों से विदाई दी.

Dog Funeral In Panipat
शेरू

ये भी पढ़ें- जानिए कहां पेड़ का अंतिम संस्कार कर जताया विरोध

शेरू के मालिक महावीर अहलावत ने बताया कि 15 साल पहले वो 15 दिन के शेरू को घर लाये थे. पालतू कुत्ते ने वफादारी से मालिक के घर कारोबार की चौकीदार की तरह रखवाली की, लेकिन जब शेरू की मौत हुई तो तेरहवी की जगह 17 दिन बाद सत्रहवीं का आयोजन करवाया गया और पूरे गांव को भोज करवाया. परिवारवालों ने शेरू की आत्माशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Dog Funeral In Panipat
शेरू की मौत के बाद भोज का आयोजन कर हवन करवाया

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: कहते हैं कि प्यार धरती पर सबसे खूबसूरत चीज है, जो कोई दिखाई देने वाली चीज तो है नहीं, लेकिन जीवों के व्यवहार में ये साफ नजर आती है. प्यार कोई धर्म मजहब, जात-पात, ऊंच-नीच नहीं देखता. अगर इंसान और जानवरों के बीच प्यार की बात हो तो सबसे पहला नाम पालतू कुत्ते का आता है. इंसानों का सबसे वफादार जानवर कुत्ता ही होता है. ऐसा ही मामला सोमवार को पानीपत में देखने मिला जब एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने उसको नम आंखों से विदाई दी और सत्रहवीं (Dog Funeral In Panipat) का आयोजन करवाया.

पानीपत में वफादार कुत्ते शेरू की मौत के बाद मालिक महावीर अहलावत ने सत्रहवीं कर लोगों को भोज करवाया. शेरू की सत्रहवीं पर सैकड़ों लोग पहुंचे और शेरू को श्रदांजलि दी. वहीं मालिक महावीर ने पकवान बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं घर की महिलाओं ने शेरू की सत्रहवीं के दिन मंगल गीत भी गाए. शेरू की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया है. परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी शेरू को नम आंखों से विदाई दी.

Dog Funeral In Panipat
शेरू

ये भी पढ़ें- जानिए कहां पेड़ का अंतिम संस्कार कर जताया विरोध

शेरू के मालिक महावीर अहलावत ने बताया कि 15 साल पहले वो 15 दिन के शेरू को घर लाये थे. पालतू कुत्ते ने वफादारी से मालिक के घर कारोबार की चौकीदार की तरह रखवाली की, लेकिन जब शेरू की मौत हुई तो तेरहवी की जगह 17 दिन बाद सत्रहवीं का आयोजन करवाया गया और पूरे गांव को भोज करवाया. परिवारवालों ने शेरू की आत्माशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Dog Funeral In Panipat
शेरू की मौत के बाद भोज का आयोजन कर हवन करवाया

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.