ETV Bharat / state

पत्नी के मायके जाने के गम में जमकर पी शराब, नाले में गिर कर हुई मौत - पानीपत पति पत्नी झगड़ा मौत

पानीपत में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के मायके जाने का इतना गम हुआ कि उसने जमकर शराब पी. फिर शराब के नशे में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और नीचे गिरकर नाले में बह गया. फिलहाल नाले में व्यक्ति के शव तलाश की जा रही है.

panipat man fell sewer died
panipat man fell sewer died
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 3:35 PM IST

पानीपत: जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने के गम में बेतहाशा शराब पी. शराब के नशे में धुत ये व्यक्ति नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा यूपी से पानीपत में रोजी रोटी कमाने के लिये आए सतबीर नामक व्यक्ति के साथ हुआ. पिछले 4 महीने से सतबीर की पत्नी अपने मायके में रह रही है.

उसके जाने के गम में सतबीर दोस्तों के साथ गंदे नाले के किनारे बैठ कर शराब पी रहा था. इस दौरान नशे में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और संतुलन बिगड़ने से नाले में जा गिरा. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पत्नी के मायके जाने के गम में जमकर पी शराब, फिर नाले में गिर कर हुई मौत

ये भी पढ़ें- हरियाणा: इधर स्विमिंग पूल में डूब रहा था मासूम, उधर शादी में जश्न मना रहे थे मां-बाप

सतबीर के दोस्तों ने बताया कि पिछले 4 महीने से उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. आज हम 4 से 5 दोस्त पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे. इतने में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और नीचे गिर गया. कुछ लोगों की मदद से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंदे नाले में बह गया.

जांच अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे तो पता चला कि एक व्यक्ति शराब के नशे में गंदे नाले की दीवार पर खड़ा था तभी गिर गया. गोताखोरों व सिंचाई विभाग को सूचित करने के साथ पानी रोकने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नाले में व्यक्ति के शव तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दूसरे समुदाय की युवती से लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई, गर्भवती पत्नी को भी पीटा

पानीपत: जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने के गम में बेतहाशा शराब पी. शराब के नशे में धुत ये व्यक्ति नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा यूपी से पानीपत में रोजी रोटी कमाने के लिये आए सतबीर नामक व्यक्ति के साथ हुआ. पिछले 4 महीने से सतबीर की पत्नी अपने मायके में रह रही है.

उसके जाने के गम में सतबीर दोस्तों के साथ गंदे नाले के किनारे बैठ कर शराब पी रहा था. इस दौरान नशे में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और संतुलन बिगड़ने से नाले में जा गिरा. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पत्नी के मायके जाने के गम में जमकर पी शराब, फिर नाले में गिर कर हुई मौत

ये भी पढ़ें- हरियाणा: इधर स्विमिंग पूल में डूब रहा था मासूम, उधर शादी में जश्न मना रहे थे मां-बाप

सतबीर के दोस्तों ने बताया कि पिछले 4 महीने से उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. आज हम 4 से 5 दोस्त पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे. इतने में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और नीचे गिर गया. कुछ लोगों की मदद से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंदे नाले में बह गया.

जांच अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे तो पता चला कि एक व्यक्ति शराब के नशे में गंदे नाले की दीवार पर खड़ा था तभी गिर गया. गोताखोरों व सिंचाई विभाग को सूचित करने के साथ पानी रोकने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नाले में व्यक्ति के शव तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दूसरे समुदाय की युवती से लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई, गर्भवती पत्नी को भी पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.