ETV Bharat / state

Road Accident in Panipat: बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर - haryana latest news

पानीपत में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.

Road Accident in Panipat
पानीपत में सड़क हादसे
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:15 PM IST

सड़क हादसे में एक की मौत

पानीपत: पानीपत के इसराना खंड में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसराना के एनसी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों को राहगीरों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने एक 15 वर्षीय किशोर को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रुप से घायल बाइक चालक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

पानीपत में सड़क हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के भाई फूल सिंह ने बताया कि उसका ताऊ महेंद्र बीमार होने की वजह से अस्पताल में दाखिल है. अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने दोनों छोटे भाई अंकित और तनिष्क अपनी बाइक से आए हुए थे. वापस जब वे गांव जा रहे थे, तो रास्ते में IOCL पंप के पीछे पानीपत की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-रोहतक दिल्ली बाईपास के पास JLN नहर में दो शव बरामद, मृतकों की नहीं हुई पहचान

हादसे में घायल को NC मेडिकल कॉलेज पानीपत ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने भतीजे तनिष्क को मृत घोषित कर दिया. मृतक तनिष्क के भाई फुल सिंह ने बताया कि तनिष्क उसका का चचेरा भाई है. उसके चाचा की पहले ही मौत हो चुकी है. तनिष्क चार बहन-भाइयों में सबसे छोटा था. वह दसवीं कक्षा का छात्र था. वहीं घायल 21 वर्षीय अंकित एचएसएससी की कोचिंग ले रहा है. फिलहाल इसराना थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में एक की मौत

पानीपत: पानीपत के इसराना खंड में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसराना के एनसी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों को राहगीरों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने एक 15 वर्षीय किशोर को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रुप से घायल बाइक चालक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

पानीपत में सड़क हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के भाई फूल सिंह ने बताया कि उसका ताऊ महेंद्र बीमार होने की वजह से अस्पताल में दाखिल है. अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने दोनों छोटे भाई अंकित और तनिष्क अपनी बाइक से आए हुए थे. वापस जब वे गांव जा रहे थे, तो रास्ते में IOCL पंप के पीछे पानीपत की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-रोहतक दिल्ली बाईपास के पास JLN नहर में दो शव बरामद, मृतकों की नहीं हुई पहचान

हादसे में घायल को NC मेडिकल कॉलेज पानीपत ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने भतीजे तनिष्क को मृत घोषित कर दिया. मृतक तनिष्क के भाई फुल सिंह ने बताया कि तनिष्क उसका का चचेरा भाई है. उसके चाचा की पहले ही मौत हो चुकी है. तनिष्क चार बहन-भाइयों में सबसे छोटा था. वह दसवीं कक्षा का छात्र था. वहीं घायल 21 वर्षीय अंकित एचएसएससी की कोचिंग ले रहा है. फिलहाल इसराना थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.