पानीपत: प्यार में इंसान किस हद तक पागल हो सकता है पानीपत की एक घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं. यहां एक शख्स ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद अपनी दोनों टांगे ट्रेन के नीचे रख दी और अंबाला से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन से उसकी दोनों टांगे कट गई. दोनों टांगे गंवाने के बाद भी एंबुलेंस में लेटकर ये शख्स अपनी प्रेमिका का नाम लेकर आई लव यू चिल्लाता रहा.
मामला पानीपत से अंबाला की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक की डाउन बैंक का है. जहां नशे में धुत 25 वर्षीय एक शख्स ने अपनी दोनों टांगे ट्रेन के नीचे दे दी. जिसके कारण उसकी दोनों टांगे कट गई. बताया जा रहा है कि ये शख्स पहले अपने फोन से किसी के साथ वीडियो कॉल पर आई लव यू, आई लव यू चिल्लाता हुआ रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था. जब ट्रेन आई तो इसने अपनी दोनों टांगे ट्रेन के नीचे रख दो और उसकी दोनों टांगे कट गई.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में घूरने को लेकर कर दी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जब पुलिस उसे घायल अवस्था में एंबुलेंस में लेकर अस्पताल पहुंची तो यहां भी वो किसी लड़की का नाम लेकर आई लव यू चिल्ला रहा था. अभी इस शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है और डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के होटलों में लग रही जिस्म की बोली, खुलेआम तय हो रहे रेट