ETV Bharat / state

पानीपत में 400वें प्रकाश पर्व का कार्यक्रम: श्रद्धालुओं के लिये दिखा सुविधाओं का अभाव, मोबाइल भी हुए चोरी

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 4:16 PM IST

पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया भी पहुंचे. वहीं आयोजन के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली. जहां महज 2 घंटे के भीतर 40 में से 25 स्टालों पर व्यंजन पदार्थ पूरी तरह खत्म हो चुके हैं.

Guru Tegh Bahadur Birth Anniversary
Guru Tegh Bahadur Birth Anniversary

पानीपत: जिले में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. पानीपत के सेक्टर-13 और सेक्टर-17 में श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लोग संगत में शामिल होने के पहुंच रहे हैं. इस आयोजन में देश-प्रदेश और विदेशों से भी संगत पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेल मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत कई नेता भी पहुंचे.

सीएम मनोहर लाल ने सबसे पहले यहां लंगर चखा. इसके बाद उन्होंने गुरु साहिब दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं आयोजन के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली. जहां महज 2 घंटे के भीतर 40 में से 25 स्टालों पर व्यंजन पदार्थ पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. वहीं जिन स्टालों पर सेवा चल रही है, उन पर नाममात्र ही खाद्य सामग्री बची है. जिन स्थानों पर फिलहाल खाद्य सामग्री है. उन पर अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि पूरी तरह धक्का-मुक्की हो रही है.

पानीपत में 400वें प्रकाश पर्व का कार्यक्रम: श्रद्धालुओं के लिये दिखा सुविधाओं का अभाव, मोबाइल भी हुए चोरी

ये भी पढ़ें- Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: भिवानी से हजारों की संख्या में पानीपत पहुंचे श्रद्धालु

सीएम मनोहर लाल से लेकर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व तमाम प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम बड़े-बड़े वायदे कर रहे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से कहा जा रहा था कि सुबह 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर लगे 40 अलग-अलग स्थानों पर अटूट लंगर सेवा रहेगी. मगर अधिकांश स्टॉलों में व्यंजन पदार्थ सामग्री पूरी तरह खत्म हो चुकी है.

इसके अलावा कार्यक्रम में एक डेस्क खोया व पाया नाम से स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा लगाया गया है. इस डेस्क पर दोपहर 1 बजे तक 17 मोबाइल फोन के चोरी एवं गुम होने समेत, नकदी चोरी, बैग एवं मोबाइल फोन चोरी होने की करीब 40 शिकायत आ चुकी हैं. 7 मिसिंग बच्चे भी इस डेस्क तक पहुंचाए गए हैंं. बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पर 8 ड्रोन समेत 1300 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. इसके बावजूद भी जेब कतरे सक्रिय हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: जिले में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. पानीपत के सेक्टर-13 और सेक्टर-17 में श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लोग संगत में शामिल होने के पहुंच रहे हैं. इस आयोजन में देश-प्रदेश और विदेशों से भी संगत पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेल मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत कई नेता भी पहुंचे.

सीएम मनोहर लाल ने सबसे पहले यहां लंगर चखा. इसके बाद उन्होंने गुरु साहिब दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं आयोजन के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली. जहां महज 2 घंटे के भीतर 40 में से 25 स्टालों पर व्यंजन पदार्थ पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. वहीं जिन स्टालों पर सेवा चल रही है, उन पर नाममात्र ही खाद्य सामग्री बची है. जिन स्थानों पर फिलहाल खाद्य सामग्री है. उन पर अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि पूरी तरह धक्का-मुक्की हो रही है.

पानीपत में 400वें प्रकाश पर्व का कार्यक्रम: श्रद्धालुओं के लिये दिखा सुविधाओं का अभाव, मोबाइल भी हुए चोरी

ये भी पढ़ें- Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: भिवानी से हजारों की संख्या में पानीपत पहुंचे श्रद्धालु

सीएम मनोहर लाल से लेकर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व तमाम प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम बड़े-बड़े वायदे कर रहे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से कहा जा रहा था कि सुबह 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर लगे 40 अलग-अलग स्थानों पर अटूट लंगर सेवा रहेगी. मगर अधिकांश स्टॉलों में व्यंजन पदार्थ सामग्री पूरी तरह खत्म हो चुकी है.

इसके अलावा कार्यक्रम में एक डेस्क खोया व पाया नाम से स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा लगाया गया है. इस डेस्क पर दोपहर 1 बजे तक 17 मोबाइल फोन के चोरी एवं गुम होने समेत, नकदी चोरी, बैग एवं मोबाइल फोन चोरी होने की करीब 40 शिकायत आ चुकी हैं. 7 मिसिंग बच्चे भी इस डेस्क तक पहुंचाए गए हैंं. बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पर 8 ड्रोन समेत 1300 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. इसके बावजूद भी जेब कतरे सक्रिय हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.