पानीपत: जिले में एक मजदूर का शव (Laborer dead body) मिलने से सनसनी फैल गई है. बता दें कि बत्रा कॉलोनी के प्लाट में एक मजदूर का शव पड़ा हुआ था. जिसे जानवर और पक्षी खा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों को इस शव के बारे में पता चला तो लोगों का जमावड़ा लग गया.
बता दें कि घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई का कहना है कि हमने शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक के पैर की दो उंगलियां भी नहीं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: नूंह राहुल हत्याकांड: 6 दिन बाद भी अनसुलझी है हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर
बता दें कि मृतक अनिल की उम्र 38 से 40 साल तक बताई जा रही है. मृतक यूपी का रहने वाला था. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि अनिल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अनिल एक फैक्ट्री में काम करता था. बता दें कि इस मामले को लेकर घटनास्थल पर पुलिस के ना पहुंचने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: खाना खाते वक्त दोस्त ने दोस्त के सीने में मारा चाकू, मौके पर मौत