पानीपत: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को पानीपत पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे सहयोगी दल ने निजी क्षेत्र में नौकरियों में युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने का जो वादा किया था वो वादा सरकार ने पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जल्द ही आने वाली भर्तियों में इसे कानून की अनुपालना की जाएगी और हरियाणा के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड: बलराज कुंडू को मिला हरियाणा की एक दर्जन खापों का समर्थन
वहीं पंचायती चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण सभी चीजें लेट हो गई हैं. अब जल्द ही वार्ड बंदी का कार्य शुरू करवाया जाएगा, और जल्दी ही हरियाणा में पंचायती चुनाव भी होंगे.
बता दें कि, हरियाणा के लोगों को राज्य की 75 प्रतिशत निजी नौकरियों में आरक्षण देने वाला विधेयक हरियाणा विधानसभा में पिछले साल नवंबर में पारित हुआ था. जिसके बाद अब इससे जुड़ी अधिसूचना सरकार की ओर से जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी