पानीपत: कांग्रेस की जीत पर जहां सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ऑफिस या सड़कों पर जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया. तो वहीं, एक ऐसा पार्टी का कार्यकर्ता भी सामने आया है. जिसने किसी पार्टी के ऑफिस में नहीं किसी सड़कों पर जुलूस निकालकर नहीं, बल्कि अपनी फैक्ट्री के वर्करों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. फैक्ट्री मालिक ने लगभग 500 किलो देसी घी के लड्डू बनवा कर अपनी फैक्ट्री के मजदूरों को खिलाए.
एक्सपोर्ट व कांग्रेस कार्यकर्ता अहलावत का कहना है कि सब कुछ फैक्ट्री से लेकर नेता बनने का सफर मेरा मजदूरों और वर्करों से शुरू हुआ है. पहले मैं अपनी खुशी का इजहार इन सब कुछ देने वाले मजदूरों के साथ साझा कर रहा हूं. कोई भी पल सुख हो या दुख का हो मैं इन्हीं के साथ ही अपना दुख और सुख साझा करता हूं. आज कांग्रेस ने कर्नाटक में अपनी जीत का परचम लहराया. तो उसे बहुत खुशी हुई और खुशी का इजहार करते हुए उसने अपने वर्करों को अपने हाथों से लड्डू खिलाए और उनका मुंह मीठा कराया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने पहलवानों को दिया समर्थन, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सब्र का इम्तिहान ले रही सरकार
जितेंद्र अहलावत ने कहा कि 10 साल के भीतर बीजेपी से लोग तंग आ चुके हैं. अब वह बदलाव चाहते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद यह कांग्रेस की बड़ी जीत है और यह बीजेपी की हार का ऐलान भी है. उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा के विधानसभा चुनाव और प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस बहुमत लेकर आएगी. हरियाणा में 100% कांग्रेस अपना वर्चस्व कायम करेगी. क्योंकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता के बीच से विश्वास उठ चुका है और अब जनता बदलाव चाहती है.