पानीपत: हरियाणा के पानीपत में जेजेपी नेता सतबीर खर्ब द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया (Suicide In Panipat) है. मामला नारा गांव पानीपत का है. जहां जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर (JJP leader consumed poison) ली. मरने से पहले सतबीर खर्ब ने गांव की एक महिला और उसकी 2 बेटियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सतबीर खर्ब गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों से मानसिक रूप से परेशान था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के साथ उनका झगड़ा हो गया था. पुलिस ने कार्यवाही ना करते हुए सतबीर को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. गांव की महिला और उसकी दो बेटियों ने सतबीर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. जिससे वह अपनी बदनामी सहन नहीं कर पाए. सतबीर खर्ब राजनीतिक रसूख और सामाजिक व्यक्ति होने के चलते लोकलाज के चलते आत्महत्या की है.
मृतक का मरने से पहले हॉस्पिटल से वीडियो सामने आया है. मृतक ने वीडियो में आरोपियों के लिए नाम लिए है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल मृतक का शव सिविल हॉस्पिटल पानीपत (Civil Hospital Panipat) के शव गृह में रखवाया गया. परिजनों ने कहा की है मरने से पहले तकदीर के बेटे ने वीडियो बनाया है जिनमें सतबीर ने कुछ लोगों के नाम लिए हैं. उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.