पानीपत: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश और प्रदेश के साथ पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा की ओर से ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पानीपत की पुलिस कप्तान मनीषा चौधरी और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे.
पुलिस कप्तान ने महिलाओं को उनके अधिकार से अवगत कराया और कहा महिला अपने को पुरषों से कमजोर न समझे और मेहनत-लग्न से आगे बढ़ें. आज महिलाएं घर की रसोई से लेकर देश की इकोनोमी को भी चला रही हैं.
दुर्गा शक्ति एप
मनीषा चौधरी ने कहा कि महिला आज के समय में पुरुषों से कमजोर नहीं है. महिलाओं को उनके अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में बताया साथ ही पुलिस की दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है
पुलिस कप्तान ने महिलाओ को बताया कि पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए अलग से थाने बनवाए गए हैं. अब महिला अपने घरों से बाहर सुरक्षित हैं. पुलिस कप्तान मनीषा ने महिलाओ को हेल्प नंबर भी दिया. जिस समय भी पुलिस सहायता की आवश्य्कता हो उन्हें सम्पर्क किया जा सकता है. गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत ने पुलिस कप्तान और अन्य पुलिस कर्मियों का स्वागत किया.