ETV Bharat / state

Theft Case in Panipat: पानीपत में ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर के हाथ से स्नेचरों ने छीना मोबाइल फोन - पानीपत में चोरी का केस

पानीपत में ड्यूटी पर तैनात एक इंस्पेक्टर के हाथ से स्नेचरों ने मोबाइल फोन चोरी कर फरार (Inspector phone stolen in Panipat) हो गए. बाइक पर सवार चोरों में से एक को पुलिस ने बाइक से नीचे खींच लिया बाकी चोर मौके से भाग निकले.

Theft Case in Panipat
पानीपत में इंस्पेक्टर का फोन चोरी
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:42 PM IST

पानीपत: जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कर्मियों को भी नहीं बक्श रहे. करीब सप्ताह पहले चोरों ने पुलिस लाइन में ही दो पुलिसकर्मियों के घरों में लाखों की चोरी की. अभी ये चोर पकड़े भी नहीं गए थे कि इसी बीच एक बाइक सवार चार स्नेचरों ने ड्यूटी पर तैनात एक SI का मोबाइल फोन लूट (Inspector phone stolen in Panipat) लिया.

मोबाइल फोन लूटने के बाद आरोपी बाइक से भागने की कोशिश की इसी बीच SI ने पीछे से बाइक पर बैठे एक आरोपी का कॉलर पकड़ लिया. और उसे बाइक से नीचे खींच लिया. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 379,A व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- यमुनानगर में दो दुकानदारों से फिरौती मांगने का मामला, परिवार को दी जान से मारने की धमकी


समालखा थाना पुलिस (Samalkha Police Station Panipat) को दी शिकायत में SI राजेश कुमार ने बताया कि वह समालखा के ट्रैफिक जोन में बतौर इंचार्ज तैनात हैं. शनिवार देर शाम करीब 7 बजे वह रेलवे रोड मोड़ के पास अपने साथी कर्मियों के साथ SPO तेजपाल व SPO वीरेंद्र के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई. जिसने कॉल रिसीव करने के लिए अपने मोबाइल को जेब से निकाल कर हाथों में ले लिया.

इसी दौरान एक बाइक सवार चार युवक वहां आए. उनमें से एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. उसका मोबाइल एप्पल-13 का था. जिसमें दो सिम पड़ी हुई थी. इसी दौरान एसआई ने पीछे बैठे बदमाश युवक की शर्ट पकड़ ली और उसे नीचे उतार लिया. इसके बाद आरोपी बदमाश को थाने में ले गए और बाकी बाइक पर बैठे तीन युवक मोटरसाइकिल से फरार हो (theft case in panipat) गए.

पानीपत: जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कर्मियों को भी नहीं बक्श रहे. करीब सप्ताह पहले चोरों ने पुलिस लाइन में ही दो पुलिसकर्मियों के घरों में लाखों की चोरी की. अभी ये चोर पकड़े भी नहीं गए थे कि इसी बीच एक बाइक सवार चार स्नेचरों ने ड्यूटी पर तैनात एक SI का मोबाइल फोन लूट (Inspector phone stolen in Panipat) लिया.

मोबाइल फोन लूटने के बाद आरोपी बाइक से भागने की कोशिश की इसी बीच SI ने पीछे से बाइक पर बैठे एक आरोपी का कॉलर पकड़ लिया. और उसे बाइक से नीचे खींच लिया. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 379,A व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- यमुनानगर में दो दुकानदारों से फिरौती मांगने का मामला, परिवार को दी जान से मारने की धमकी


समालखा थाना पुलिस (Samalkha Police Station Panipat) को दी शिकायत में SI राजेश कुमार ने बताया कि वह समालखा के ट्रैफिक जोन में बतौर इंचार्ज तैनात हैं. शनिवार देर शाम करीब 7 बजे वह रेलवे रोड मोड़ के पास अपने साथी कर्मियों के साथ SPO तेजपाल व SPO वीरेंद्र के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई. जिसने कॉल रिसीव करने के लिए अपने मोबाइल को जेब से निकाल कर हाथों में ले लिया.

इसी दौरान एक बाइक सवार चार युवक वहां आए. उनमें से एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. उसका मोबाइल एप्पल-13 का था. जिसमें दो सिम पड़ी हुई थी. इसी दौरान एसआई ने पीछे बैठे बदमाश युवक की शर्ट पकड़ ली और उसे नीचे उतार लिया. इसके बाद आरोपी बदमाश को थाने में ले गए और बाकी बाइक पर बैठे तीन युवक मोटरसाइकिल से फरार हो (theft case in panipat) गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.