पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबरपुर में स्थित रेलवे के क्वार्टर में 10 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति को थाना सदर पुलिस ने मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सदर थाना प्रभारी रामनिवास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मोठा निवासी अजय ने अपनी पत्नी बैजयंती की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है वह अपनी पत्नी के साथ पिछले 2 महीने से बाबरपुर रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के पास काम कर रहे था. वहीं, पास में रेलवे के खाली क्वार्टर में रहते थे.
आरोपी ने कहा कि उसको शराब पीने की लत है, लेकिन उसकी पत्नी बैजयंती इसका विरोध करती थी. इसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी. 8 मार्च होली की रात उसने शराब पी ली तो पत्नी इससे नाराज होकर छोड़कर जाने की बात कहने लगी. 9 मार्च को फिर से दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई. देर रात उसने पत्नी बैजयंती की सोते समय हाथ से गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी और अपना सामान लेकर फरार हो गया था. आज अजय को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौर रहे कि 10 मार्च को बाबरपुर के रेलवे क्वार्टर में 20 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ मिला था. महिला और उसका पति अजय राजेंद्र ठेकेदार के पास रेलवे क्वार्टर की मेंटेनेंस का काम करते थे. होली की 2 दिन की छुट्टी के बाद जब दोनों काम पर नहीं लौटे तो ठेकेदार ने क्वार्टर पर जाकर देखा तो वहां महिला वैजयंती की लाश पड़ी हुई थी. फिलहाल आरोपी पति अजय पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में बिजनेसमैन पर हमला, देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा