पानीपत: सरेआम बीच रोड पर युवक ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा. महिला मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन वहां पर मौजूदा पुलिस वालों ने महिला की कोई मदद नहीं की. बता दें कि एक युवक, एक महिला को अपनी पत्नी बताकर बीच सड़क पर पीट रहा था और महिला मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस वालों में से किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की.
लोग तमाशबीन बने देखते रहे लेकिन कोई भी महिला की मदद करने नहीं आया. हद तो तब हो गई जब पुलिस वाले भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे. भले ही सरकार महिला सुराक्षा के वायदे करती हो पर इस महिला की पिटाई को देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.