पानीपत: जिले के नूरवाला इलाके की हरिसिंह कॉलोनी के रहने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मौत (panipat vaccine man death) हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के दो घंटे बाद व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान मोटर मैकेनिक रंजीत सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रंजीत सिंह सुबह 10 बजे वैक्सीन लगवाकर आया था. दोपहर करीब 12 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, और उसे पसीने आने लगे.
उसकी ये हालत देखकर घर वालों के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रंजीत की मौत के बाद परिजनों ने वैक्सीन को मौत का कारण बताया है. परिजनों का कहना है कि रंजीत पूरी तरह से स्वस्थ था. उसे तो कोरोना भी नहीं हुआ था, फिर वैक्सीन लगने के महज दो घंटे बाद रंजीत ने दम क्यों तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में अध्यापक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
वहीं जब इस बारे में जब पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कादियान से बात की गई तो वे इस बात से बेखबर थे. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. वैक्सीन से किसी की मौत हो जाये ऐसा नहीं है क्योंकि वे तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. बहरहाल परिजनों का कहना है कि मौत वैक्सीन लगवाने से ही हुई है. अब मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.