पानीपत: हरियाणा के पानीपत के पचरंगा बाजार में हनुमान मंदिर के पास पुराने मकान का हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा. शॉपिंग करने के लिए आए दंपति मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी घायल हो गई. पूरे हादसे का सीसीटीवी सामने आया है .
मकान का हिस्सा गिरने से मलबे में दबे दंपति: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सुताना के रहने वाले दंपति पानीपत की पचरंगा बाजार गुड़ मंडी वाली गली में शॉपिंग करने के लिए आए हुए थे. बाजार में एक पुराने मकान की मरम्मत का कार्य चल रहा था. बाइक सवार दंपति बाइक से उतरकर जैसे ही शॉपिंग के लिए दुकान पर जाने लगे तो मकान का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. हादसे के बाद बाजार में धूल का गुबार छा गया. बाजार के दुकानदारों ने जब वहां जाकर देखा तो मलबे के नीचे एक शख्स दबा हुआ था. लोगों ने जब मलबा हटाया तो पता चला कि शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं हादसे में उसकी पत्नी घायल है.
ये भी पढ़ें: आसमान में चांद निकला था, खेत में पति का शव पड़ा था, करवा चौथ पर मिली मौत, जानते हैं पत्नी ने क्या किया?
शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस: मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. वहीं मृतक की घायल पत्नी को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि मकान कई वर्ष पुराना है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा था. मकान मालिक और मिस्त्री की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है. जर्जर घोषित होने के बाद भी इस बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य चल रहा था.
मकान का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और महिला घायल हुई है. इस मामले में जिसकी भी गलती मिलेगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. - सतीश गौतम, सिटी थाना डीएसपी
ये भी पढ़ें: प्यार बनकर आई और प्रॉपर्टी मांगने लगी, पानीपत रिफाइनरी स्टोर मैनेजर के सुसाइड नोट में खुलासा, 11 पर केस