पानीपतः शनिवार देर शाम पानीपत में हाईटेंशन तारों से टकराने से घरों में रखे घरेलू सामान जलकर राख हो गए. वहीं दीवारों और लेन्टरों में भी दरारें आ गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
दीवारों में आई दरारें
जानकारी के अनुसार पानीपत की नंदविहार और कृष्णा नगर की दो कॉलोनियों में अचानक बिजली के हाईटेंशन तार आपस में टकराने लगे. इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर के घरेलू सामान खराब हो गए तो वहीं घरों में फिटिंग तारों में लगी आग से दीवारों में भी दरारें आ गई.
धमाके की आवाज से घबराए लोग
बिजली धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों का आरोप है कि मामले में उन्होंने कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि विभाग की इस तरह की लापरवाही से पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. परेशान लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई सुधार नहीं हुआ तो वो बिजली विभाग का घेराव करेंगे.