पानीपत: पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय से कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे. ये रैली शहर के सवेंदनशील जगहों पर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, शुक्रवार को मिले 1322 नए मरीज
इस दौरान डीएसपी सतीश वत्स ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पानीपत में लगातार पिछले पांच-छह दिन से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए जिला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली निकालने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि रैली की मदद से लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बारे में जागरुक किया जाएगा. डीएसपी ने कहा कि शुरूआत में तो लोग सतर्क थे लेकिन अब फिर से लापरवाह हो चुकें हैं और कोरोना वायरस को हल्के में लेने लगे हैं जिसकी वजह से एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: टीबी मरीजों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, 50 फीसदी मरीजों की नहीं हो पाई रिपोर्टिंग
बता दें कि पानीपत के लघु सचिवालय से निकलकर जीटी रोड से होते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना का मास्क और ड्रैस पहनकर लोगों को आकर्षित करके जागरूकता लाने का काम किया जाएगा.