पानीपत: कोरोना वायरस इस वक्त पूरे विश्न में महामारी का रूप ले चुका है. पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना के चलते कितने ही लोग बीमार पड़ चुके हैं, जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से भी एतिहातन कई कदम उठाए जा रहे हैं.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसी के चलते हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से भी बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है. पानीपत डिपो में बस स्टैंड पर हर आने जाने वाली बसों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.
बस अड्डे से निकलने से पहले बस की साफ सफाई करके प्रोपर वॉशिंग की जा रही है और ओर उसके बाद बस को सैनेटाइज करने के लिए दवाई का छिड़काव किया जाता है ताकि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी संक्रमण से बचाया जा सके.
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
हरियाणा रोडवेज की बसों में हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं. सरकार की ओर से 100 से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. स्कूल कॉलेज ,शॉपिंग मॉल पर भी प्रसाशन की नजर है. बसों में यात्री एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करते हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर हरियाणा रोडवेज की बसों की साफ-सफाई की जा रही है.