ETV Bharat / state

हरियाणा के वो खिलाड़ी जो बन गये गैंगस्टर, नैना कैनवाल की गिरफ्तारी से फिर खुला खिलाड़ियों का क्राइम कनेक्शन

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 11:20 AM IST

हरियाणा की एक और नामचीन खिलाड़ी की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हरियाणा के खिलाड़ियों का क्राइम कनेक्शन (Haryana Players Crime Connection) चर्चा में है. रोहतक में अंतरराष्ट्रीय पहलवान नैना कैनवाल को पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि नैना खुद राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. नैना कैनवाल पहली खिलाड़ी नहीं हैं जिनका क्राइम कनेक्शन सामने आया हो. इससे पहले हरियाणा के कई होनहार खिलाड़ी अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए कदम रख चुके हैं. हरियाणा के अपराधी खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है.

Haryana Players in Cirme
हरियाणा के अपराधी खिलाड़ी

चंडीगढ़: हरियाणा 'टफ मैन मटेरियल' यानि मजबूत कद काठी वाले लोगों का प्रदेश माना जाता है. यही वजह है कि यहां के खिलाड़ियों खासकर पहलवानों का पूरी दुनिया में डंका बजता है. लेकिन इसका एक स्याह पहलू भी है. एक तरफ जहां यही धरती खेलों में मेडल उगल रही है, वहीं दूसरी तरफ यहां पैदा होने वाले यही होनहार खिलाड़ी अपराध की दुनिया में कदम रखकर खौफ का साम्राज्य चला रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अपराध की दुनिया में वो लोग भी आ रहे हैं जो कभी बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करते थे.

wrestler naina kanwal arrested
नैना कैनवाल को पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में गिरफ्तार किया है. हलांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

खेल के मैदान से क्राइम की दुनिया में आने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है. मशहूर पहलवान सुशील कुमार सागर हत्याकांड में जेल के अंदर है. हलांकि सुशील कुमार मूल रूप से हरियाणा का नहीं है लेकिन उनका रिश्ता और पहचान हरियाणवी पहलवान के रूप में रही है. पहलवान नैना कैनवाल की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर खिलाड़ियों के इस क्राइम कनेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है. हलांकि ये बात यहां पर साफ करना जरूरी है कि नैना का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है. यहां पर दिये जा रहे बाकी अपराधियों से उनकी तुलना नहीं हो सकती क्योंकि वो हार्डकोर क्रिमिनल हैं. आइये आपको बताते हैं वो कुछ नाम, जो शोहरत और दबंगई के लिए खेल छोड़कर गुनाह के खिलाड़ी बन गये.

wrestler sushil kumar in sagar dhankhad murder case
सुशील कुमार ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाला पहला पहलवान है. वो सागर धनखड़ हत्या केस में तिहाड़ में बंद है.

अक्षय पलड़ा- हरियाणा का सोनीपत जिला इन दिनों गैंगस्टरों का गढ़ बना हुआ है. इसी जिले का एक अपराधी है अक्षय. गांव का नाम है पलड़ा. अक्षय पलड़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में सबसे कम उम्र के अपराधियों में शामिल है. हत्या के मामले में पहली बार वो जब गिरफ्तार हुआ तो उमकी उम्र महज 15 साल थी. इसलिए उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. लेकिन वो नाबालिग होने के बावजूद 17 कैदियों के साथ फरार हो गया. उम्र से ज्यादा अक्षय पलड़ा पर 33 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. 18 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी अक्षय के घर पर दबिश दी थी. अक्षय पलड़ा हरियाणा का एक युवा पहलवान रहा है. बड़ी प्रतियोगिताओं में नाम कमाने से पहले ही वो क्राइम की दुनिया में पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में चाचा की हत्या करके रखा अपराध की दुनिया में कदम, जानिए शूटर अक्षय पलड़ा की कहानी

प्रसन्न उर्फ लंबू- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू कभी बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी था. लंबू स्टेट लेवल तक मैच खेला है लेकिन बाद में उसके रास्ते बदल गये. वो डॉन बनकर पैसा और शोहरत कमाने की राह पर निकल पड़ा. लंबू मजबूरी में नहीं बल्कि शौक में अपराधी बना. प्रसन्न पानीपत के शिवा गांव का रहने वाला है. उस पर पहला मुकदमा 16 साल की उम्र में दर्ज हुआ था. लंबू के ऊपर लूट, फिरौती और हत्या समेत करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. लंबू का खौफ इतना है कि कई जेल उसे अपने यहां रखने से इनकार कर चुकी हैं. फिलहाल वो जींद जेल में बंद है.

criminal players in haryana
गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू फुटबॉल का खिलाड़ी था.

विक्की बॉक्सर- नेशनल बॉक्सर रहा विक्की रोहतक का रहने वाला है. उसने 2009 में जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. होनहार खिलाड़ी रहे विक्की को आखिरकार खेल रास नहीं आया और बदमाश बन गया. उसके ऊपर हत्या और समेत करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. विक्सी पर आरोप है कि उसने रोहतक के छोटूराम कॉलेज में एक लॉ स्टूडेंट की हत्या की थी.

criminal players in haryana
रोहतक का बदमाश विक्की बॉक्सिंग का गोल्ड मेडलिस्टर रह चुका है.

सोनू- पानीपत का एक और खिलाड़ी अपराध की दुनिया में कुख्यात है. इसका नाम है सोनू. सोनू पानीपत के गांजबड़ गांव का रहने वाला है. सोनू कभी कबड्डी का नेशनल चैंपियन रह चुका है. बताया जाता है कि 2029 में खेल के दौरान ही उसकी दूसरे गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी से दुश्मनी हो गई. जिसके बाद उसने इसराना अनाज मंडी में दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- पहलवान नैना कैनवाल राजस्थान पुलिस से सस्पेंड, हरियाणा पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में किया था गिरफ्तार

संजीत उर्फ गोलू- हरियाणा का सोनीपत जिला इन दिनों गैंगस्टरों के लिए कुख्तात है. काला जठेडी, मोनू डागर, प्रियव्रत फौजी, अंकित जाटी समेत कई खूंखार शूटर हैं यहां पर. सोनीपत के ही गांव भटगांव का रहने वाला संजीत उर्फ गोलू भी कभी खिलाड़ी था लेकिन आजकल अपराध की दुनिया में कुख्यात है. गोलू कुक्की गैंग का शार्प शूटर बताया जाता है. आरोप है कि 2017 में गोलू ने पानीपत में सतबीर नाम के पहलवान की हत्या कर दी थी. संजीत के ऊपर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. संजीद कुश्ती, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो का स्टेट चैंपियन रह चुका है.

criminal players in haryana
करनाल का अपराधी कप्तान रंगरूटीखेड़ा पहलवान था.

कप्तान रंगरूटीखेडा- 1996 में पहलवान कप्तान रंगरूटीखेड़ा ने थिएटर में टिकट ना मिलने को लेकर हुए झगड़े मे एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था. इस वारदात के बाद ही कप्तान की क्राइम की दुनिया में एंट्री हुई. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में किसी डील को लेकर अपने ही साथियों से उसकी कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक साथ तीन दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया. इस ट्रिपल मर्डर से हरियाणा में उसका खौफ फैल गया. आज वो हरियाणा का कुख्यात बदमाश है. कप्तान पर हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी मर्डर सहित, लूट और डकैती सहित करीब 20 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है आर्म्स ऐक्ट में गिरफ्तार हरियाणा की ये पुलिसवाली पहलवान, राहुल गांधी और नीरज चोपड़ा के साथ भी है फोटो

चंडीगढ़: हरियाणा 'टफ मैन मटेरियल' यानि मजबूत कद काठी वाले लोगों का प्रदेश माना जाता है. यही वजह है कि यहां के खिलाड़ियों खासकर पहलवानों का पूरी दुनिया में डंका बजता है. लेकिन इसका एक स्याह पहलू भी है. एक तरफ जहां यही धरती खेलों में मेडल उगल रही है, वहीं दूसरी तरफ यहां पैदा होने वाले यही होनहार खिलाड़ी अपराध की दुनिया में कदम रखकर खौफ का साम्राज्य चला रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अपराध की दुनिया में वो लोग भी आ रहे हैं जो कभी बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करते थे.

wrestler naina kanwal arrested
नैना कैनवाल को पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में गिरफ्तार किया है. हलांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

खेल के मैदान से क्राइम की दुनिया में आने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है. मशहूर पहलवान सुशील कुमार सागर हत्याकांड में जेल के अंदर है. हलांकि सुशील कुमार मूल रूप से हरियाणा का नहीं है लेकिन उनका रिश्ता और पहचान हरियाणवी पहलवान के रूप में रही है. पहलवान नैना कैनवाल की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर खिलाड़ियों के इस क्राइम कनेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है. हलांकि ये बात यहां पर साफ करना जरूरी है कि नैना का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है. यहां पर दिये जा रहे बाकी अपराधियों से उनकी तुलना नहीं हो सकती क्योंकि वो हार्डकोर क्रिमिनल हैं. आइये आपको बताते हैं वो कुछ नाम, जो शोहरत और दबंगई के लिए खेल छोड़कर गुनाह के खिलाड़ी बन गये.

wrestler sushil kumar in sagar dhankhad murder case
सुशील कुमार ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाला पहला पहलवान है. वो सागर धनखड़ हत्या केस में तिहाड़ में बंद है.

अक्षय पलड़ा- हरियाणा का सोनीपत जिला इन दिनों गैंगस्टरों का गढ़ बना हुआ है. इसी जिले का एक अपराधी है अक्षय. गांव का नाम है पलड़ा. अक्षय पलड़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में सबसे कम उम्र के अपराधियों में शामिल है. हत्या के मामले में पहली बार वो जब गिरफ्तार हुआ तो उमकी उम्र महज 15 साल थी. इसलिए उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. लेकिन वो नाबालिग होने के बावजूद 17 कैदियों के साथ फरार हो गया. उम्र से ज्यादा अक्षय पलड़ा पर 33 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. 18 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी अक्षय के घर पर दबिश दी थी. अक्षय पलड़ा हरियाणा का एक युवा पहलवान रहा है. बड़ी प्रतियोगिताओं में नाम कमाने से पहले ही वो क्राइम की दुनिया में पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में चाचा की हत्या करके रखा अपराध की दुनिया में कदम, जानिए शूटर अक्षय पलड़ा की कहानी

प्रसन्न उर्फ लंबू- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू कभी बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी था. लंबू स्टेट लेवल तक मैच खेला है लेकिन बाद में उसके रास्ते बदल गये. वो डॉन बनकर पैसा और शोहरत कमाने की राह पर निकल पड़ा. लंबू मजबूरी में नहीं बल्कि शौक में अपराधी बना. प्रसन्न पानीपत के शिवा गांव का रहने वाला है. उस पर पहला मुकदमा 16 साल की उम्र में दर्ज हुआ था. लंबू के ऊपर लूट, फिरौती और हत्या समेत करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. लंबू का खौफ इतना है कि कई जेल उसे अपने यहां रखने से इनकार कर चुकी हैं. फिलहाल वो जींद जेल में बंद है.

criminal players in haryana
गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू फुटबॉल का खिलाड़ी था.

विक्की बॉक्सर- नेशनल बॉक्सर रहा विक्की रोहतक का रहने वाला है. उसने 2009 में जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. होनहार खिलाड़ी रहे विक्की को आखिरकार खेल रास नहीं आया और बदमाश बन गया. उसके ऊपर हत्या और समेत करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. विक्सी पर आरोप है कि उसने रोहतक के छोटूराम कॉलेज में एक लॉ स्टूडेंट की हत्या की थी.

criminal players in haryana
रोहतक का बदमाश विक्की बॉक्सिंग का गोल्ड मेडलिस्टर रह चुका है.

सोनू- पानीपत का एक और खिलाड़ी अपराध की दुनिया में कुख्यात है. इसका नाम है सोनू. सोनू पानीपत के गांजबड़ गांव का रहने वाला है. सोनू कभी कबड्डी का नेशनल चैंपियन रह चुका है. बताया जाता है कि 2029 में खेल के दौरान ही उसकी दूसरे गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी से दुश्मनी हो गई. जिसके बाद उसने इसराना अनाज मंडी में दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- पहलवान नैना कैनवाल राजस्थान पुलिस से सस्पेंड, हरियाणा पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में किया था गिरफ्तार

संजीत उर्फ गोलू- हरियाणा का सोनीपत जिला इन दिनों गैंगस्टरों के लिए कुख्तात है. काला जठेडी, मोनू डागर, प्रियव्रत फौजी, अंकित जाटी समेत कई खूंखार शूटर हैं यहां पर. सोनीपत के ही गांव भटगांव का रहने वाला संजीत उर्फ गोलू भी कभी खिलाड़ी था लेकिन आजकल अपराध की दुनिया में कुख्यात है. गोलू कुक्की गैंग का शार्प शूटर बताया जाता है. आरोप है कि 2017 में गोलू ने पानीपत में सतबीर नाम के पहलवान की हत्या कर दी थी. संजीत के ऊपर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. संजीद कुश्ती, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो का स्टेट चैंपियन रह चुका है.

criminal players in haryana
करनाल का अपराधी कप्तान रंगरूटीखेड़ा पहलवान था.

कप्तान रंगरूटीखेडा- 1996 में पहलवान कप्तान रंगरूटीखेड़ा ने थिएटर में टिकट ना मिलने को लेकर हुए झगड़े मे एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था. इस वारदात के बाद ही कप्तान की क्राइम की दुनिया में एंट्री हुई. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में किसी डील को लेकर अपने ही साथियों से उसकी कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक साथ तीन दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया. इस ट्रिपल मर्डर से हरियाणा में उसका खौफ फैल गया. आज वो हरियाणा का कुख्यात बदमाश है. कप्तान पर हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी मर्डर सहित, लूट और डकैती सहित करीब 20 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है आर्म्स ऐक्ट में गिरफ्तार हरियाणा की ये पुलिसवाली पहलवान, राहुल गांधी और नीरज चोपड़ा के साथ भी है फोटो

Last Updated : Mar 7, 2023, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.