पानीपत: सोमवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए कहा था की किसी लंबे कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अनिल विज ने विभाग के मुख्य सचिव को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
इस बारे में जब पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उनका कहना था कि खाना खाने के लिए ड्यूटी छोड़कर नहीं जा पाते थे. किसी वीआईपी की क्रॉसिंग होने पर घंटो तक उन्हें सड़कों पर ही खड़ा रहना पड़ता है और इस दौरान उन्हें ड्यूटी पर ही कई बार खाना पहुंचाया जाता था. तो कई बार अपने पैसों से ही पेट भरना पड़ता था. पुलिसकर्मियों का कहना था कि हाल ही में राहुल गांधी के आगमन को लेकर कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऐसी जगह लगाई गई थी, जहां दूर-दूर तक कुछ भी खाने को नहीं था और उन्हें भूखा रहना पड़ा.
पुलिसकर्मियों ने कहा कि भूख मौत से बड़ी होती है क्योंकि मौत जिंदगी में एक बार आती है और भूख दिन में तीन बार. तो गृह मंत्री का लिया गया यह फैसला उनके हित में है और यह एक बड़ा फैसला है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि वह थाने और चौकियों से कई दूरी पर रहकर भी अपने ड्यूटी करते हैं रात को राइडर और पीसीआर पर घूमते हैं. उन्होंने कहा कि जो बॉर्डर पर पुलिसकर्मी ड्यूटी देते हैं. वहां आसपास कुछ भी ऐसा नहीं होता कि जिससे वह अपना पेट भर सकें.
यह भी पढ़ें-लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन: अनिल विज
कई बार उन्हें थाने की रसोई से तो खाना मिल जाता है. लेकिन कई बार उन्हें भूखा भी रहना पड़ता है और बॉर्डर पर ड्यूटी पर खड़े कर्मी की ड्यूटी बड़ी कठिन होती है. वह वहां से छोड़कर इधर-उधर नहीं जा सकते. ऐसे में उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है. अब देखना यह होगा कि यह गृह मंत्री के आदेशों से कब तक पुलिसकर्मियों को खाना मिल पाता है या फिर ये आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं.