पानीपत: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पानीपत पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद है, लेकिन जैसे ही केंद्र से गाइडलाइन आएगी, हम स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोलने के लिए सरकार की तरफ से योजना भी बनाई गई है. खासकर 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अलग से नीति बनाई गई है.
नई शिक्षा नीति से होंगे सुधार
वहीं नई शिक्षा नीति पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा ने पूरे देश में सबसे बेहतर ढंग से ऑनलाइन एजुकेशन हर बच्चे तक पहुंचाने का काम किया है. ये हमारी शिक्षा नीति में सुधार का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 50 हजार बढ़ी है.
हर 10 किलोमीटर पर खोलेंगे कॉलेज
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ही प्रदेश में 11 कॉलेजों का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में 86 नए कॉलेज खोले हैं. अब तक हर 15 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोले जा रहे थे, लेकिन अब जल्द ही 10 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोलने का निर्णय लेने जा रहे हैं. स्कूली शिक्षा के बेहतरीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के जिलों में सिर्फ 22 मॉडल संस्कृति स्कूल हैं और हम जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर 98 करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?